देवघरः जिले में पुलिस द्वारा लगातार साइबर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस को कई बड़ी सफलता भी मिली हैं. एक बार फिर बड़ी संख्या में साइबर अपराधी दबोचे गए हैं.जानकारी के अनुसार देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करौं थाने के कोलडीह और शहरी इलाके के जसीडीह थाने के राजाडीह, दुमरगादी देवीपुर थाने के बसबरिया और कुंडा थाना का कटिया से कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः नहीं चाहिए ऐसी औलाद...दुमका में बेटे ने पीट-पीटकर की मां की हत्या, केस दर्ज
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल से फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन केवायसी के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करते थे.
सभी के पास से 33 मोबाइल फोन,56 सिमकार्ड,14 पासबुक,7 एटीएम,1 लैपटॉप,1 मोटरसाइकिल,85 हजार 750 रुपये नगद और 1 देशी कट्टा के साथ 1 कारतूस भी बरामद किया गया है.
बहरहाल,देवघर पुलिस द्वारा साइबर अपराधी सूरज कुमार जोकि करौं का रहने वाला है जिसके पास से हथियार बरामद किया गया है, जो देवघर पुलिस को पहली बार मिला है.
साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि अब साइबर अपराधी शहरी इलाके में ठिकाना बना रहे हैं, क्योंकि जसीडीह और कुंडा इलाका शहरी क्षेत्र में पड़ता है ऐसे में अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि साइबर अपराधी अब शहरी इलाके में रहकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियो की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.