ETV Bharat / state

देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार - देवघर में साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर में पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी ठगी के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते थे. गिरफ्तार अपराधियों में दो का आपराधिक इतिहास रहा है.

deoghar cyber crime
देवघर में साइबर अपराध
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 4:37 PM IST

देवघर: साइबर थाना पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गुरुवार को डीएसपी सुमित प्रसाद ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार की घोषणा, UPSC पीटी निकालो एक लाख रुपये ले जाओ

डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरौल थाना क्षेत्र के पितौंजिया, मधुपुर थाना क्षेत्र के पसीया, कुंडा थाना क्षेत्र के बसमत्ता और जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तरुण दास, विकास दास, संजीत दास, अमित कुमार, धनंजय दास, संदीप दास, निरंजन दास, रंजीत दास, अंकित दास और उमेश दास शामिल है.

सुमित प्रसाद, साइबर डीएसपी

दो बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार धनंजय और संदीप सगे भाई हैं. धनंजय और विकास का आपराधिक इतिहास है. दोनों पूर्व में साइबर अपराध के मामले में आरोपी रहे हैं. डीएसपी ने यह भी जानकारी दी कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे. साइबर अपराधी फोन पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करते हैं. इसके साथ ही ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते हैं.

फर्जी अधिकारी बनकर करते थे ठगी

साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे. साथ ही साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें बताते थे कि उनका एटीएम बंद होने वाला है. इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है. इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था. साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी. फिलहाल साइबर थाना पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी में जुट गई है.

देवघर: साइबर थाना पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गुरुवार को डीएसपी सुमित प्रसाद ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार की घोषणा, UPSC पीटी निकालो एक लाख रुपये ले जाओ

डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरौल थाना क्षेत्र के पितौंजिया, मधुपुर थाना क्षेत्र के पसीया, कुंडा थाना क्षेत्र के बसमत्ता और जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तरुण दास, विकास दास, संजीत दास, अमित कुमार, धनंजय दास, संदीप दास, निरंजन दास, रंजीत दास, अंकित दास और उमेश दास शामिल है.

सुमित प्रसाद, साइबर डीएसपी

दो बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार धनंजय और संदीप सगे भाई हैं. धनंजय और विकास का आपराधिक इतिहास है. दोनों पूर्व में साइबर अपराध के मामले में आरोपी रहे हैं. डीएसपी ने यह भी जानकारी दी कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे. साइबर अपराधी फोन पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करते हैं. इसके साथ ही ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते हैं.

फर्जी अधिकारी बनकर करते थे ठगी

साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे. साथ ही साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें बताते थे कि उनका एटीएम बंद होने वाला है. इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है. इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था. साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी. फिलहाल साइबर थाना पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी में जुट गई है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.