जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने गर्मी के दिनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शालीमार जयपुर भाया टाटा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एसई रेलवे के द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक यह ट्रेन 15 अप्रैल से लेकर 26 जून तक चलाई जाएगी
शालीमार जयपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को रात के 8:20 बजे शालीमार से 08061 बनकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी. जो बुधवार की सुबह 6:35 पर जयपुर पहुंचेगी. उसी प्रकार ट्रेन संख्या 08062 प्रत्येक बुधवार को जयपुर से दोपहर के 12:50 में रवाना होगी और गुरुवार को यह ट्रेन रात के 11:20 में शालीमार पहुंचेगी.
इसका ठहराव दोनों दिशाओं में संतरागाछी, खड़गपूर,टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झाड़सुगोड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, कोटा, सहित और स्टेशनों में होगा.