चतरा: जिले के सिमरिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन ने रोटी की मांग कर रही ग्यारहवी की छात्रा की पिटाई कर दी. जिससे छात्रा घायल हो गई. वहीं, छात्रा ने कहा कि वह भोजन के लिए लाइन में खड़ी थी और रसोइया को रोटी बांटने के लिए बोल रही थी. इस दौरान सभी छात्राओं के बीच होड़ मच गई और रोटी गिरकर बिखर गया. जिसके बाद रोटी किसी को नहीं मिल पाया.
इसी बीच वार्डन आई और छड़ी से छात्रा को हाथ पर मारना शुरू कर दी और बोली कि तुम्हें टीसी देकर बाहर कर देंगे. मारपीट के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक किशुन कुमार दास से शिकायत की. जिसके बाद विधायक मामले को लेकर विद्यालय पहुंचे और वार्डन और छात्रा से जानकारी ली.
ये भी देखें- लातेहार: बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, शोक में पूरा शहर
वार्डन ने विधायक से कहा कि सभी छात्रा लाइन में खड़ी थी. बारी-बारी से सबको भोजन दिया जा रहा था. इस दौरान अनुशासनहीनता के कारण छात्रा को दो छड़ी मारी. विधायक ने कहा कि छात्रा के साथ मारपीट करना गलत है. विधायक ने वार्डन को बच्चियों को किसी भी सूरत में नहीं मारने का निर्देश दिया. साथ ही बच्चियों के प्रति हमेशा प्रेम का व्यवहार करने की बात कही.