चतराः जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित मगध-अम्रपाली कोल क्षेत्र की यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन (एटक) 30 सितंबर को लेबर कोड बिल के विरोध में प्रदर्शन करेगी. एटक के सह सचिव और संयुक्त मोर्चा के युवा नेता कॉमरेड विजय बेदिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी नीति लेबर कोड बिल 2020 ला रही है. 44 श्रम कानूनों को 4 कोड में बदला गया है. इसमें श्रमिकों को गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- विरोध के लिए कर रहे विरोध
उन्होंने कहा कि मजदूर कोई भी सोशल सिक्योरिटी, सेफ्टी, स्वास्थ्य और अन्य अधिकारों से संबंधित आवाज नहीं उठा सकते हैं. मालिक जब चाहे श्रमिकों को निकाल सकते हैं. यह बिल पूरी तरह मालिकों के पक्ष में बनाया गया है. मजदूरों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है. ऐसे में बिल के विरोध में क्षेत्रीय संयुक्त मोर्चा की ओर से 30 सितंबर को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा और जीएम को अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड के नाम बारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा.