ETV Bharat / state

चतरा में सड़क हादसाः दो युवकों की मौत, ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़ - चतरा न्यूज

चतरा में सड़क हादसे (Road Accident in Chatra) में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद लावालौंग थाने (Lavalong Police Station) की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

road accident in Chatra
चतरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 9:23 PM IST

चतराः लावालौंग थाना क्षेत्र के चतरा-रांची मुख्य पथ पर स्थित बधार के निरंजना नदी पुल के पास बस की चपेट में बाइक सवार आ गया. इस घटना में दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में एक और भीषण सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल

दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाया और घायल युवक को इलाज के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है. घटना से आक्रोशीत ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की है.

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव के रहने वाले तीन युवक मोटरसाइकिल से बगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस अपनी चपेट में ले लिया. बस और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना और लावालौंग थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि बस को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

चतराः लावालौंग थाना क्षेत्र के चतरा-रांची मुख्य पथ पर स्थित बधार के निरंजना नदी पुल के पास बस की चपेट में बाइक सवार आ गया. इस घटना में दो बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में एक और भीषण सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल

दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाया और घायल युवक को इलाज के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है. घटना से आक्रोशीत ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की है.

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव के रहने वाले तीन युवक मोटरसाइकिल से बगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस अपनी चपेट में ले लिया. बस और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना और लावालौंग थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि बस को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.