चतरा: नदी में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम - भेलावा नदी में डूबने दो की मौत
चतरा जिले के फतहा गांव स्थित भेलावा नदी में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे उत्क्रमित उर्दू विद्यालय फतहा के तीसरी क्लास के छात्र थे. परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे गांव के ही उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए गए हुए थे.
चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के फतहा गांव स्थित भेलावा नदी में डूबने से दो स्कूली मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बच्चे उत्क्रमित उर्दू विद्यालय फतहा के तीसरी क्लास के छात्र थे. बच्चों में फतहा गांव निवासी हाफिज मिनहाज के 8 वर्षीय पुत्र अवैस रजा, और सबानो गांव के इम्तियाज अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र आसिफ अंसारी शामिल हैं.
परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे गांव के ही उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए गए हुए थे. दोनों बच्चे विद्यालय में हाजिरी बनाने के बाद विद्यालय से बाहर निकल गए. उसके बाद बगल के भेलावा नदी में नहाने के लिए चले गए. नहाने के दौरान दोनों का पैर फिसल गया और पानी की गहराई में डूब गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी का नेता प्रतिपक्ष होना, गठबंधन सरकार के लिए नहीं है कोई चुनौती: कांग्रेस
परिजनों ने कहा कि छुट्टी के बाद विद्यालय के अन्य बच्चों ने जानकारी दी कि दोनों बच्चों का स्कूल ड्रेस नदी के किनारे रखा हुआ है और बच्चे वहां नहीं हैं. जिसके बाद ग्रामीण और परिजन नदी के पास पहुंचे और उनकी खोजबीन शुरू की.
इस बीच आसिफ का शव नदी में तैरता हुआ दिखा, जबकि दूसरे बच्चे को काफी मशक्कत के बाद पानी के गहराई से निकाला गया, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बच्चों की हुई इस प्रकार की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम है और ग्रामीण मर्माहत है. वहीं, दूसरी ओर पंचायत के पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन ने दोनों बच्चों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है.