चतरा: जिले में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गठित लावालौंग थाना पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में अंतरराज्यीय अफीम माफियाओं की एंट्री, पुलिसस अलर्ट, अब तक 18 तस्कर गिरफ्तार
वाहन चेकिंग अभियान
पुलिस को यह सफलता लावालौंग-टिकदा मुख्य-पथ पर स्थित मंधनिया स्कूल के समीप से मिली है. सिमरिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्करी मंधनिया के रास्ते अफीम लेकर जाने वाले हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में लावालौंग थाना प्रभारी और सशस्त्र बल की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
अभियान के दौरान दोनों तस्करों को पुलिस ने अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा. गिरफ्तार दोनों तस्कर लावालौंग थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.