चतराः सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार ड्रग्स तरस्करों के खिलाफ छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है. तस्कर का नाम बृजेश सिंह तथा ऋतिक कुमार गंझू है, जो सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंःचतरा में अफीम तस्कर गिरफ्तार, अफीम और बाइक जब्त
गिरफ्तार तस्कर को भेजा गया जेल
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के निर्देश पर खरीक गांव के पास छापेमारी की गई और दो तस्करों को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों के पास से 40 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि सदर थाने में एनडीपीएस के तहत 175/21 की धारा 21/22 में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की गई है. दोनों तस्करो को कोविड जांच के बाद चतरा जेल भेज दिया गया. इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के साथ सदर थाना प्रभारी लव कुमार, एएसआई प्रकाश सेठ, रामापति कुम्हार, शशिकांत ठाकुर, सदर थाना सहस्त्र बल आदि शामिल थे.
पिछले माह भी एक तस्कर हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा है. इसको लेकर जिला पुलिस लगातार अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी है. 27 जून को भी एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 9 किलो 725 ग्राम गीला अफीम बरामद किया गया था.