ETV Bharat / state

चतरा: टीपीसी एरिया कमांडर सहित दो शूटर गिरफ्तार, दो लोगों के मर्डर का बना रहे थे प्लान - चतरा में अपराध

चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत सहित दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. एरिया कमांडर और शूटरों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और 6 हजार चार सौ रुपए नगद बरामद किए गए हैं.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 9:48 PM IST

चतरा: जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत सहित दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार एरिया कमांडर और शूटरों के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और 6 हजार चार सौ रुपए नगद बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

कई कांडों को दे चुके हैं अंजाम
यह जानकारी सिमरिया एसडीपीओ बच्चन देव कुजूर और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने संयुक्त रूप से सिमरिया थाना में दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत हजारीबाग चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा है और ठेकेदारों, कोल व्यासयियों और ईंट भट्ठा के मालिकों को डरा धमका कर लेवी की वसूली कर रहा है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के धुरंधर माही का लॉन टेनिस में शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

एरिया कमांडर और शूटर गिरफ्तार
बता दें कि सूचना पर पुलिस बल की एक टीम तैयार की गई. पुलिस टीम ने लोबगा हर्षनाथपुर के जंगल पहुंची. जहां सभी पुलिस टीम को देख भागने लगे. इसी दौरान छापेमारी दल ने घेराबंदी कर एरिया कमांडर को पकड़ लिया. पूछताछ में टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर निशांत ने अपना घर बौराशरीफ टोला बरवाडीह कुंदा थाना क्षेत्र बताया. जबकि संदीप कुमार भुइयां ने टीपीसी का शूटर बताया और वह सदर थाना क्षेत्र के जापुट गांव का रहने वाला है.

दो लोगों की हत्या करने पहुंचे थे
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ने कबूल किया कि प्रदीप कुशवाहा उर्फ प्रदीप चंद्रवंशी और रंजीत राणा नाम के शख्स की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. उक्त दोनों व्यक्तियों की हत्या करने की सुपारी निशांत ने शूटर संदीप को 20 हजार रुपए नगद, ट्रैक शूट, जूता और मोबाइल दिया था. इस कार्य में रेकी करने और खर्च करने की सारी जिम्मेवारी महानेटांड़ थाना चौपारण निवासी गणेश यादव को दी गई थी. गणेश ने दोनों को पहचान कराने की जिम्मेवारी ईटखोरी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के अखिलेश रविदास उर्फ केशो रविदास और अशोक कुमार यादव को सौंपी थी.

ये भी पढ़ें- दलबदलू नेताओं को लेकर कांग्रेस और जेवीएम में जुबानी जंग हुई तेज, बाबूलाल ने कांग्रेस को दी नसीहत

6 नवंबर हत्या करने का था प्लान
6 नवंबर को प्रदीप और रंजीत की हत्या की कोशिश की गई. लेकिन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ये लोग जगह पर नहीं पहुंच पाए. गिफ्तार लोगों की निशानदेही पर अखिलेश रविदास को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत ने पूछताछ में कहा कि कटकमसांडी रेलवे साइडिंग में पिछले 28 अक्टूबर को तीन हाइवा और तीन लोडर को आग लगाने में उसकी अहम भूमिका थी.

चतरा: जिले की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत सहित दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार एरिया कमांडर और शूटरों के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और 6 हजार चार सौ रुपए नगद बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

कई कांडों को दे चुके हैं अंजाम
यह जानकारी सिमरिया एसडीपीओ बच्चन देव कुजूर और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने संयुक्त रूप से सिमरिया थाना में दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत हजारीबाग चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा है और ठेकेदारों, कोल व्यासयियों और ईंट भट्ठा के मालिकों को डरा धमका कर लेवी की वसूली कर रहा है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के धुरंधर माही का लॉन टेनिस में शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

एरिया कमांडर और शूटर गिरफ्तार
बता दें कि सूचना पर पुलिस बल की एक टीम तैयार की गई. पुलिस टीम ने लोबगा हर्षनाथपुर के जंगल पहुंची. जहां सभी पुलिस टीम को देख भागने लगे. इसी दौरान छापेमारी दल ने घेराबंदी कर एरिया कमांडर को पकड़ लिया. पूछताछ में टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर निशांत ने अपना घर बौराशरीफ टोला बरवाडीह कुंदा थाना क्षेत्र बताया. जबकि संदीप कुमार भुइयां ने टीपीसी का शूटर बताया और वह सदर थाना क्षेत्र के जापुट गांव का रहने वाला है.

दो लोगों की हत्या करने पहुंचे थे
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ने कबूल किया कि प्रदीप कुशवाहा उर्फ प्रदीप चंद्रवंशी और रंजीत राणा नाम के शख्स की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. उक्त दोनों व्यक्तियों की हत्या करने की सुपारी निशांत ने शूटर संदीप को 20 हजार रुपए नगद, ट्रैक शूट, जूता और मोबाइल दिया था. इस कार्य में रेकी करने और खर्च करने की सारी जिम्मेवारी महानेटांड़ थाना चौपारण निवासी गणेश यादव को दी गई थी. गणेश ने दोनों को पहचान कराने की जिम्मेवारी ईटखोरी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के अखिलेश रविदास उर्फ केशो रविदास और अशोक कुमार यादव को सौंपी थी.

ये भी पढ़ें- दलबदलू नेताओं को लेकर कांग्रेस और जेवीएम में जुबानी जंग हुई तेज, बाबूलाल ने कांग्रेस को दी नसीहत

6 नवंबर हत्या करने का था प्लान
6 नवंबर को प्रदीप और रंजीत की हत्या की कोशिश की गई. लेकिन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ये लोग जगह पर नहीं पहुंच पाए. गिफ्तार लोगों की निशानदेही पर अखिलेश रविदास को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत ने पूछताछ में कहा कि कटकमसांडी रेलवे साइडिंग में पिछले 28 अक्टूबर को तीन हाइवा और तीन लोडर को आग लगाने में उसकी अहम भूमिका थी.

Intro:चतरा: टीपीसी के एरिया कमांडर सहित दो शूटर गिरफ्तार, रच रहे थे हत्या की साजिश

चतरा जिले के पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत सहित दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार एरिया कमांडर और शूटरों के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और 6 हजार चार सौ रुपये नगद बरामद किया है। यह जानकारी सिमरिया एसडीपीओ बच्चन देव कुजुर और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने संयुक्त रूप से सिमरिया थाना में पत्रकारों को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि विगत दिनों यह सूचना प्राप्त हो रही थी की टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत हजारीबाग चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा है और ठेकेदारों, कोल व्यासयियों तथा इट भट्ठा के मालिकों से भय दिखाकर लेवी की वसूली कर रहा है।

बाईट--- एसडीपीओ, आशुतोष कुमार सत्यम Body:सूचना के आलोक में पुलिस बल की एक टीम तैयार की गई। पुलिस टीम ने लोबगा हर्षनाथपुर के जंगल में पहुंची जहां पुलिस टीम को देख भागने लगे। इसी दौरान छापेमारी दल ने घेराबंदी कर दौरा कर पकड़ लिया। पूछताछ में टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर निशांत के रूप में कबूल किया और वह अपना घर बौराशरीफ टोला बरवाडीह कुंदा थाना क्षेत्र बताया। जबकि संदीप कुमार भुइयां ने टीपीसी के शूटर बताया और वह सदर थाना क्षेत्र के जापुट गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ने कबूल किया कि प्रदीप कुशवाहा उर्फ प्रदीप चंद्रवंशी और रंजीत राणा को हत्या करने की साजिश रच रहे थे। उक्त दोनों व्यक्तियों की हत्या करने की सुपारी निशांत ने शूटर संदीप को 20 हजार रुपये नगद, ट्रैक शूट, जूता और मोबाईल फोन दिया था। इस कार्य में रेकी करने तथा खर्च करने की सारी जिमेवारी महाने टांड़ थाना चौपारण निवासी गणेश यादव को दी गई थी। गणेश ने दोनों आदमियों को पहचान कराने की जिमेवारी इटखोरी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के अखिलेश रविदास उर्फ केशो रविदास और अशोक कुमार यादव को सौंपी गई थी। 6 नवंबर को प्रदीप और रंजीत की हत्या करने का प्रयास किया। Conclusion:किंतु वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ये लोग जगह पर नहीं पहुंच पाए। गिफ्तार लोगों के निशानदेही पर अखिलेश रविदास को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर निशांत ने पूछताछ में कहा कि कटकमसांडी रेलवे साइडिंग में पिछले 28 अक्टूबर को तीन हाईवा और तीन लोडर को आग लगाने में अहम भूमिका बताया। निशांत ने पुलिस को बताया कि कटकमसांडी रेलवे साइडिंग में संगठन के द्वारा प्रतिमाह तीन लाख रुपए लेवी के तौर पर मांगा जा रहा था। कार्य करने वाली कंपनी से संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर संगठन के बड़े नेता नाखुश थे तथा कंपनी को सबक सिखाने के लिए वाहनों में आग लगा दिया गया और संगठन का एक पर्चा, मोबाइल नंबर कर्मी को थमाकर मालिक को देने का फरमान सुनाया। जबकि गिरफ्तार निशांत ने पिछले दो नवंबर को लावालौंग थाना क्षेत्र के नावाडीह के जंगल में पुलिस बल पर जान मारने की नीयत से लछित कर गोली चलाया। किंतु पुलिस जवान को भारी देख भाग निकला। एसडीपीओ ने बताया कि इस मुठभेड़ में इसका एक साथी मोहन गंझू उर्फ गुलशन मारा गया। उन्होंने बताया कि निशांत उर्फ नितांत उर्फ रवि उर्फ राजदेव यादव के विरुद्ध लावालौंग थाना, टंडवा थाना, इटखोरी थाना, गिदौर थाना, कटकमसांडी थाना और पत्थलगड्डा थाना में विभिन्न कांडों का अभियुक्त है और संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। अभियान में थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, आरक्षी चुनचुन कुमार यादव, कुणाल कुमार, राहुल कुमार सिंह, अभिजीत कुमार पांडेय, अविनाश राज, सरोज कुमार सोरेन, प्रकाश कुमार यादव, अजय कुमार, विष्णु कुमार महतो और गोपाल पासवान शामिल थे। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार, एएसआई संतोष कुमार पासवान, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.