चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में एनएच-100 पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में आमगामा गांव निवासी बासो राणा और चतरा सदर निवासी मोहम्मद शमीम शामिल है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. जाम की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी गोविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
यह भी पढ़ें: पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद तीन बाघ नहीं हो पा रहे ट्रेस, कई इलाकों में कैमरा लगाने के निर्देश
सर्किल ऑफिसर छूटेश्वर दास ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिए जाने वाले सहयोग का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे बाद जाम हटा. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक सब्जी बेचने जा रहा था जबकि दूसरा मजदूरों के लिए नाश्ता लाने जा रहा था.