ETV Bharat / state

चतरा में पिकअप वैन ने दो को कुचला, लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा - चतरा में सड़क हादसा

चतरा में एनएच-100 पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने दो लोगों को कुचल दिया. दोनों की मौक पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

two died in a road accident in chatra
चतरा में सड़क हादसे में दो की मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:10 PM IST

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में एनएच-100 पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में आमगामा गांव निवासी बासो राणा और चतरा सदर निवासी मोहम्मद शमीम शामिल है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. जाम की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी गोविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें: पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद तीन बाघ नहीं हो पा रहे ट्रेस, कई इलाकों में कैमरा लगाने के निर्देश

सर्किल ऑफिसर छूटेश्वर दास ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिए जाने वाले सहयोग का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे बाद जाम हटा. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक सब्जी बेचने जा रहा था जबकि दूसरा मजदूरों के लिए नाश्ता लाने जा रहा था.

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में एनएच-100 पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में आमगामा गांव निवासी बासो राणा और चतरा सदर निवासी मोहम्मद शमीम शामिल है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. जाम की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी गोविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें: पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद तीन बाघ नहीं हो पा रहे ट्रेस, कई इलाकों में कैमरा लगाने के निर्देश

सर्किल ऑफिसर छूटेश्वर दास ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिए जाने वाले सहयोग का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे बाद जाम हटा. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक सब्जी बेचने जा रहा था जबकि दूसरा मजदूरों के लिए नाश्ता लाने जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.