चतरा: जिले के प्रतापपुर थाना पुलिस ने चाय दुकानदार से पीएलएफआई नक्सलियों के नाम पर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के यादव नगर टंडवा गांव से हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है.
दोनों अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ ने बताया कि बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज थाना क्षेत्र के रंजन साहू ने यादव नगर टंडवा के एक अपराधी के साथ मिलकर क्षेत्र में दहशत कायम करने के उद्देश्य से चाय दुकानदार से फिरौती मांगने की गंदी साजिश रची थी. जिसके बाद दोनों अपराधियों ने मिलकर फोन के माध्यम से प्रतापपुर में संचालित चाय दुकान के संचालक से पांच लाख रुपये फिरौती मांगा था. जिसकी शिकायत पीड़ित ने परतापुर थाने में की थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस की विशेष छापेमारी टीम ने दोनों अपराधियों को धर दबोचा है.