चतरा: जिले में सदर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान नकली तेल कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर से सटे जवाहर नवोदय स्कूल के पास से अवैध तेल से भरा एक ट्रक जब्त किया है. वाहन सिमरिया से बिहार के भभुआ जिला के हाटा नामक स्थान पर भेजा जा रहा था.
तेल की गुणवत्ता की होगी जांच
मामले में सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि जब्त ट्रक में 100 टीना राइस ब्राउन ऑयल, जिसमें 500 ग्राम का 150 पैकेट और एक लीटर का 200 पैकेट रिफाइंड ऑयल है. सभी ऑयल महेंद्र ट्रेडर्स सिमरिया के नाम से है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक चतरा को देते हुए जब्त ऑयल मामले में आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी फूड इंस्पेक्टर को सौंप दी गई है. जिसके बाद फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल स्टेट फूड लेबोरेटरी रांची भेजने की प्रक्रिया में जुट गए हैं. लाइसेंस जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-सास और बहू ने मिलकर बनाया 'गुरु चेला' एप, शिक्षकों और छात्रों की राह की आसान
थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को सस्ते दर पर तेल मुहैया कराने के नाम पर नकली तेल बेचने वालों का गिरोह जिले में सक्रिय है, जिस पर नकेल हर हाल में कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है.