ETV Bharat / state

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीपीसी के जोनल कमांडर गिरफ्तार

सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीपीसी के जोनल कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल को सिमरिया पुलिस ने केंदू कसारी से गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

TPC zonal commander arrested in Chatra
गिरफ्तार टीपीसी कमांडर
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:07 PM IST

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने एक टीपीसी के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद की है.

देखें पूरी खबर

सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीपीसी के जोनल कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल को सिमरिया पुलिस ने केंदू कसारी से गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उग्रवादी कपिल टीपीसी का जोनल कमांडर है. कपिल के ऊपर विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज है. कपिल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सालों से प्रयास कर रही थी. बीते दिनों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कपिल हजारीबाग और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि को दुरुस्त कर रहा था. साथ ही ठेकेदारों, कोल व्यवसायियों और ईंट भट्ठा मालिकों को डराकर लेवी की वसूली कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि कपिल अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सिमरिया और बालूमाथ के सीमावर्ती क्षेत्र केंदू, केसरी, कासियातु, सिबला, राजगुरु और करमटांड़ के आसपास भ्रमण कर रहा है. इसी दौरान विशेष सूत्रों से 29 जनवरी को जानकारी मिली कि कपिल अपना टीम से किसी निजी काम को लेकर बाहर निकलने वाला है, इसी सूचना के आलोक में छापेमारी टीम गठित की गई और केंदू कसारी के रास्ते सिमरिया आने वाली मुख्य रोड से पुलिस ने कपिल को पकड़ लिया. गिरफ्तार टीपीसी कमांडर कपिल मुख्य रूप से सिमरिया थाना क्षेत्र के बिरहु चोपे टोला के ननकू अगरिया का बेटा है.

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने एक टीपीसी के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद की है.

देखें पूरी खबर

सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीपीसी के जोनल कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल को सिमरिया पुलिस ने केंदू कसारी से गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उग्रवादी कपिल टीपीसी का जोनल कमांडर है. कपिल के ऊपर विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज है. कपिल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सालों से प्रयास कर रही थी. बीते दिनों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कपिल हजारीबाग और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि को दुरुस्त कर रहा था. साथ ही ठेकेदारों, कोल व्यवसायियों और ईंट भट्ठा मालिकों को डराकर लेवी की वसूली कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि कपिल अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सिमरिया और बालूमाथ के सीमावर्ती क्षेत्र केंदू, केसरी, कासियातु, सिबला, राजगुरु और करमटांड़ के आसपास भ्रमण कर रहा है. इसी दौरान विशेष सूत्रों से 29 जनवरी को जानकारी मिली कि कपिल अपना टीम से किसी निजी काम को लेकर बाहर निकलने वाला है, इसी सूचना के आलोक में छापेमारी टीम गठित की गई और केंदू कसारी के रास्ते सिमरिया आने वाली मुख्य रोड से पुलिस ने कपिल को पकड़ लिया. गिरफ्तार टीपीसी कमांडर कपिल मुख्य रूप से सिमरिया थाना क्षेत्र के बिरहु चोपे टोला के ननकू अगरिया का बेटा है.

Intro:चतरा: चतरा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, टीपीसी के जोनल कमांडर गिरफ्तार

चतरा पुलिस के एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीपीसी के जोनल कमांडर सरजू अगरिया उर्फ कपिल को सिमरिया पुलिस ने केंदू कसारी के सड़क से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार उग्रवादी कपिल के पास से दो मोबाईल सेट बरामद की गई है। गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता कर इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने कहा कि उग्रवादी कपिल टीपीसी का जोनल कमांडर है। कपिल के ऊपर विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज है। कपिल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की वर्षो से तलास जारी था। विगत दिनों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कपिल हजारीबाग व चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उग्रवादी गत्तिविधि बढ़ा कर ठेकेदारों और कोल व्यवसायियों तथा ईंट भट्ठा मालिको से भय देकर लेवि की वसूली कर रहा है।

बाइट: सिमरिया इंस्पेक्टर, शिव प्रकाशBody:साथ हीं जानकारी मिल रही थी कि कपिल अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सिमरिया एवं बालूमाथ के सीमावर्ती क्षेत्रकेंदू,केसरी,कासियातु,सिबला,राजगुरु,करमटांड़ के आस पास भृमण कर रहा है। इसी दौरान विशेष सूत्रों से 29 जनवरी को जानकारी मिली कि कपिल अपना टीम से किसी निजी काम को लेकर टीम से निकलने वाला है। सूचना के आलोक में छापामारी टीम गठित की गई। केंदू कसारी के रास्ते सिमरिया आने वाली मुख्य सड़क तथा सिमरिया से शिला चोपे जाने वाली सभी मुख्य मार्गो पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी गयी। निगरानी के दौरान सूचना मिली कि कपिल केंदू कसारी के रास्ते सिमरिया जा रहा है। Conclusion:छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबानो पसेरी के बीच धर दबोचा। गिरफ्तार उग्रवादी कमांडर कपिल मुख्य रूप से सिमरिया थाना क्षेत्र के बिरहु चोपे टोला पाकर का ननकू अगरिया के पुत्र है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.