चतरा: जिले के सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक बाइक बरामद किया गया है.
अपराधियों के सत्यापन से खुलासा
मामले में एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने बताया कि थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने क्षेत्र के संदिग्ध अपराधियों और जेल गए अपराधियों की सत्यापन की. इसी दौरान सूचना मिली कि हुरनाली पचमो गांव के कुछ लड़के संदिग्ध हैं, जिसके सत्यापन के बाद छापामारी कर सभी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया और उसी के निशानदेही पर टेटूवा तरी गांव के एक पुल के नीचे से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की.
ये भी पढ़ें-धनबाद DC और SSP ने प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
एसडीपीओ ने बताया कि सीकरी गांव के नरेश महतो की ओर से सिमरिया थाना में 10 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों द्वारा बाइक लूट कर भाग जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.