ETV Bharat / state

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर किया पथराव, अब पहुंचे कालकोठरी

चतरा के सुभाष चौक पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले तीन उपद्रवियों को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, एक शख्स की बाइक को हाइवा की टक्कर से आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद वो अन्य लोगों को बुलाकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगा. पुलिस ने जब समझाना चाहा तो वो उनसे उलझ गए और बाद में पुलिस पर पथराव भी कर दिया.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:06 PM IST

गिरफ्तार उपद्रवी

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले तीन उपद्रवियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव से हुई है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार बाइक भी बरामद किया है.

छापेमारी अभियान जारी
गिरफ्तारी के बाद तीनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी संभावित जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है.

किया सड़क जाम
थाना प्रभारी लोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवी गुंजन सिंह की बाइक सिमरिया चौक पर किसी हाइवा से टकरा गई थी. इसमें उसकी मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसके बाद वह मौके पर ही वाहन को रोककर सड़क जाम करते हुए हो हंगामा करने लगा.

सड़क पर हंगामा
युवक को हंगामा करता देख पेट्रोलिंग में निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित युवकों समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन उसके बाद युवक शांत होने के बजाय फोन कर अपने अन्य दोस्तों और सगे संबंधियों को मौके पर बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया. बावजूद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग शांत नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान

छह पुलिसकर्मी जख्मी
देखते ही देखते पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए. जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें सड़क से किनारे हटने को कहा. जिसके बाद हंगामा कर रहे युवक और भी आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे. जिसमें करीब छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले तीन उपद्रवियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव से हुई है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार बाइक भी बरामद किया है.

छापेमारी अभियान जारी
गिरफ्तारी के बाद तीनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी संभावित जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है.

किया सड़क जाम
थाना प्रभारी लोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवी गुंजन सिंह की बाइक सिमरिया चौक पर किसी हाइवा से टकरा गई थी. इसमें उसकी मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसके बाद वह मौके पर ही वाहन को रोककर सड़क जाम करते हुए हो हंगामा करने लगा.

सड़क पर हंगामा
युवक को हंगामा करता देख पेट्रोलिंग में निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित युवकों समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन उसके बाद युवक शांत होने के बजाय फोन कर अपने अन्य दोस्तों और सगे संबंधियों को मौके पर बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया. बावजूद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग शांत नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान

छह पुलिसकर्मी जख्मी
देखते ही देखते पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए. जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें सड़क से किनारे हटने को कहा. जिसके बाद हंगामा कर रहे युवक और भी आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे. जिसमें करीब छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

Intro:चतरा : चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले तीन उपद्रवियों को पुलिस ने चौबीस घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव से हुई है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार मोटरसाइकिल भी जप्त किया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी संभावित स्थानों पर श्रद्धा में छापेमारी अभियान चला रही है।


Body:थाना प्रभारी लोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवी गुंजन सिंह की मोटरसाइकिल सिमरिया चौक पर किसी हाईवा से टकरा गई थी। इसमें उसकी मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसके बाद वह मौके पर ही वाहन को रोककर सड़क जाम करते हुए हो हंगामा करने लगा था। युवक को हंगामा करता देख पेट्रोलिंग में निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और आक्रोशित युवकों समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बाद युवक शांत होने के बजाय फोन कर अपने अन्य दोस्तों और सगे संबंधियों को मौके पर बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। बावजूद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग शांत नहीं हुए। देखते ही देखते पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें सड़क से किनारे हटने को कहा। जिसके बाद हंगामा कर रहे युवक और भी आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे। जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।


Conclusion:गौरतलब है कि पेट्रोलिंग पार्टी पर पथराव करने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस की टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर गुंजन पासवान, अमन कुमार, सोनू कुमार, आकाश कुमार, पंकज कुमार, आशीष कुमार, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार और शंकर पासवान को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर पथराव करने की प्राथमिकी दर्ज की थी। इनमें से गुंजन, अमन और सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.