चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले तीन उपद्रवियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव से हुई है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार बाइक भी बरामद किया है.
छापेमारी अभियान जारी
गिरफ्तारी के बाद तीनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी संभावित जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है.
किया सड़क जाम
थाना प्रभारी लोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवी गुंजन सिंह की बाइक सिमरिया चौक पर किसी हाइवा से टकरा गई थी. इसमें उसकी मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसके बाद वह मौके पर ही वाहन को रोककर सड़क जाम करते हुए हो हंगामा करने लगा.
सड़क पर हंगामा
युवक को हंगामा करता देख पेट्रोलिंग में निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित युवकों समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन उसके बाद युवक शांत होने के बजाय फोन कर अपने अन्य दोस्तों और सगे संबंधियों को मौके पर बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया. बावजूद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग शांत नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान
छह पुलिसकर्मी जख्मी
देखते ही देखते पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए. जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें सड़क से किनारे हटने को कहा. जिसके बाद हंगामा कर रहे युवक और भी आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे. जिसमें करीब छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.