चतराः जिले के सदर, टंडवा और सिमरिया थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र की है जहां दारियातु गांव में टूट कर गिरे बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र में घटी जहां टुटीलावा गांव में फांसी लगाकर एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. परिजनों के अनुसार शराब के नशे में धुत होकर उसने फांसी लगाई. तीसरी घटना टंडवा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में घटी. जहां एक युवक की मौत कुंए में गिरने से हो गई. बहरहाल तीनों थानों की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की अनुसंधान में जुट गई.
चतरा में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत - Three died in different accidents
चतरा में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं, तीसरी घटना में कुंए में गिरने से शख्स की मौत हो गई. हादसे के पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
![चतरा में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत Three died in different accidents](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:15-jh-cha-01-three-killed-in-separate-accidents-weeds-in-the-village-jhc10035-06062020160923-0606f-1591439963-576.jpg?imwidth=3840)
चतराः जिले के सदर, टंडवा और सिमरिया थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र की है जहां दारियातु गांव में टूट कर गिरे बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र में घटी जहां टुटीलावा गांव में फांसी लगाकर एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. परिजनों के अनुसार शराब के नशे में धुत होकर उसने फांसी लगाई. तीसरी घटना टंडवा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में घटी. जहां एक युवक की मौत कुंए में गिरने से हो गई. बहरहाल तीनों थानों की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की अनुसंधान में जुट गई.