चतराः जिले में नदी में नहाने के दौरान हुए हादसे में तीन बच्चे डूब गए(Three children drowned in Chatra). हादसा टंडवा थाना क्षेत्र के गाड़ीलौंग में हुआ है. तीन बच्चों में से दो बच्चों को बचा लिया गया है. जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है. घटना रविवार देर शाम की है.
जानकारी के अनुसार चतरा के कोलनगरी टंडवा थाना क्षेत्र के गाड़ीलौंग स्थित सतबहनी नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए(Three children drowned in Chatra). स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं एक बच्चा नहीं मिला है. बताया गया कि रविवार देर शाम गाड़ीलौंग गांव के प्रवीण राम का बेटा और अरबिंद राम की एक बेटी व एक बेटा नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गए. जिसपर किसी ग्रामीण की नजर पड़ी तो तत्काल दो बच्चों को नदी से निकाला गया. वही अरबिंद राम का इकलौता पुत्र गहरे पानी में लापता हो गया.स्थानीय ग्रामीण व पुलिस प्रशासन के लोग ढूंढने का प्रयास कर रहे थे.
इधर घटना की सूचना के बाद विधायक किशुन दास व मुखिया सबिदा खातून इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, भाजपा नेता बबलू गुप्ता पंकज राज रौशन अंसारी आदि घटनास्थल जाकर राहत व बचाव कार्य में लगे हुए थे. हालांकि रौशनी नहीं रहने से बचाव कार्य में परेशानी हो रही थी. विधायक किशुन दास के प्रयास से रोशनी का प्रबंध कराया गया पर घटनास्थल तक जाने का रास्ता नहीं होने से परेशानी हो रही थी.
बता दें कि राज्य के अलग-अलग जिलों में डूबने से कुल 7 बच्चों का मौत हो गई. जिसमें पलामू में 3, हजारीबाग में तीन, कोडरमा में एक बच्चे की मौत हो गई है. पीड़ित परिवारों के घर में मातम पसरा हुआ है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.