चतरा: वीरान क्षेत्र का फायदा उठाकर घर में घुसे चोरों ने हल्ला करने पर पति-पत्नी को तलवार से वार कर घायल कर दिया. जिसके बाद चोर अपनी योजना में असफल होता देख भागने का प्रयास किया लेकिन घायल होने के बाद भी पति कारु गंझू ने दो चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद हो हल्ला कर मौके पर ग्रामीणों को बुलाकर चोर को उनके हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने भी दोनों चोर को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला कुंदा थाना क्षेत्र के कोडहास गांव का है. बताया जाता है कि कोडहास गांव निवासी कारू गंझू के घर मे चोरी करने के नियत से दो चोर घुसे थे. जिसे देखने के बाद घर में मौजूद पति-पत्नी हल्ला करने लगे. जिससे घबराकर चोरों ने तलवार से दोनों पर हमला कर दिया. इस घटना में पति-पत्नी घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल कारु और उसकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. वहीं दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : जानें बॉलीवुड में परिवारवाद पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कुंदा थाना प्रभारी ने बताया कि टिकैतबांध गांव निवासी विजय गंझू और कोड़हास गांव निवासी मुकेश गंझू चोरी की नीयत से घर में घुसे थे. जिसे जेल भेज दिया गया है.