ETV Bharat / state

चतरा: लुटेरों ने जमकर मचाया उत्पात, पावर स्टेशन में की चोरी - चतरा में विद्युत उपकरण लूट

चतरा के के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में देर रात लुटेरों ने नावाडीह पावर सब स्टेशन के नाईट गार्ड को बंधक बनाकर पावर ट्रांसफार्मर का क्वाइल समेत करीब साढ़े आठ लाख रुपये का विद्युत उपकरण लूट लिए.

theft at navadih power sub station in chatra, लुटेरों ने जमकर मचाया उत्पात, पावर स्टेशन में की चोरी
घटनास्थल
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:45 PM IST

चतराः जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में देर रात लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया है. देर रात पांच की संख्या में पहुंचे अज्ञात लुटेरों ने नावाडीह पावर सब स्टेशन के नाईट गार्ड को बंधक बनाकर पावर ट्रांसफार्मर का क्वाइल समेत करीब साढ़े आठ लाख रुपये का विद्युत उपकरण लूट लिए. इतना ही नहीं लुटेरे आराम से घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी पर सामान लाद कर चलते बने, जिसके बाद घटना की जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कर्मियों ने पत्थलगड्डा थाना पुलिस को दी.

देखें पूरी खबर

और पढे़ं- DRM ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- मानसून को लेकर धनबाद रेल मंडल है पूरी तरह से तैयार

विद्युत उपकरण लूट लिए

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आपूर्ति प्रमंडल कर्मियों के अनुसार देर रात करीब बारह बजे पांच नकाबपोश लुटेरे पावर सब स्टेशन पहुंचे, जिसके बाद मेन गेट का दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुसे और मौके पर मौजूद नाईट गार्ड को बंधक बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया. उसके बाद आराम से पावर ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसका कवाइल लूटने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद ट्रांसफार्मर को मौके पर क्षतिग्रस्त कर उसका तेल बहा दिया. इसके बाद सब स्टेशन में रखा बैट्री और अन्य विद्युत उपकरण लूट लिए. इस बाबत आपूर्ति प्रमंडल के जेई ने थाना में करीब साढ़े आठ लाख रुपये के सामान के चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जेई ने एफआईआर में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में लगे कार्य एजेंसी के सामान की भी लूट की सूचना थाना को दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान कर लुटेरों के धर-पकड़ में जुट गई है.

चतराः जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में देर रात लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया है. देर रात पांच की संख्या में पहुंचे अज्ञात लुटेरों ने नावाडीह पावर सब स्टेशन के नाईट गार्ड को बंधक बनाकर पावर ट्रांसफार्मर का क्वाइल समेत करीब साढ़े आठ लाख रुपये का विद्युत उपकरण लूट लिए. इतना ही नहीं लुटेरे आराम से घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी पर सामान लाद कर चलते बने, जिसके बाद घटना की जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कर्मियों ने पत्थलगड्डा थाना पुलिस को दी.

देखें पूरी खबर

और पढे़ं- DRM ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- मानसून को लेकर धनबाद रेल मंडल है पूरी तरह से तैयार

विद्युत उपकरण लूट लिए

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आपूर्ति प्रमंडल कर्मियों के अनुसार देर रात करीब बारह बजे पांच नकाबपोश लुटेरे पावर सब स्टेशन पहुंचे, जिसके बाद मेन गेट का दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुसे और मौके पर मौजूद नाईट गार्ड को बंधक बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया. उसके बाद आराम से पावर ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसका कवाइल लूटने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद ट्रांसफार्मर को मौके पर क्षतिग्रस्त कर उसका तेल बहा दिया. इसके बाद सब स्टेशन में रखा बैट्री और अन्य विद्युत उपकरण लूट लिए. इस बाबत आपूर्ति प्रमंडल के जेई ने थाना में करीब साढ़े आठ लाख रुपये के सामान के चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जेई ने एफआईआर में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में लगे कार्य एजेंसी के सामान की भी लूट की सूचना थाना को दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान कर लुटेरों के धर-पकड़ में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.