चतरा: गुरुवार को आगरा में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले चतरा के दो मजदूरों के आश्रितों की मदद के लिए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता आगे आए हैं. उन्होंने जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी निवासी चालक उपेंद्र पासवान और बड़ही बीघा गांव निवासी बबलू प्रजापति के आश्रितों को श्रम विभाग की ओर से तत्काल एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा, साइकिल और छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने की घोषणा की है. चतरा प्रवास पर पहुंचे श्रम मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: कागज पर महिला को घोषित किया मृत, दफ्तरों में अधिकारियों से कह रही-'देखिये साहब मैं जिंदा हूं'
मृतक की पत्नी को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ
श्रम मंत्री ने कहा कि बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अलावा उनकी मां को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. श्रम मंत्री ने कहा है कि रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य में गए मजदूरों की सड़क हादसे में मौत की खबर से सरकार मर्माहत है. परिजनों को जिस तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, सरकार उनके साथ खड़ी है.
बता दें कि गुरुवार सुबह आगरा में दिल्ली कानपुर हाईवे पर कंटेनर और स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में 12 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतकों में दो चतरा के हंटरगंज और बिहार के गया जिले के 10 मजदूर शामिल थे. जिस स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ था वह चतरा जिले के मुरारी यादव की गाड़ी थी.