चतराः हजारीबाग एसीबी की टीम ने 25 हजार रुपये घूस लेते हुए एसडीओ ऑफिस में कार्यरत स्टेनो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्टेनो का नाम चंद्रकांत है. अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत स्टेनो ने हंटरगंज के निलंबित पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने को लेकर 50 हजार रुपये घूस की मांग की थी. लाइसेंसधारी ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी से की. इस शिकायत के आलोक में हजारीबाग एसीबी टीम ने जाल बिछाया और स्टेनों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एसीबी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि चतरा एसडीओ कार्यालय के स्टेनों को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. हजारीबाग लाकर उससे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चतरा में एसडीओ का स्टेनो 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार - Hazaribag ACB team
चतरा एसडीओ कार्यालय में कार्यरत स्टेनो को रिश्वत लेते हजारीबाग एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्टेनो का नाम चंद्रकांत है.
![चतरा में एसडीओ का स्टेनो 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार Stono arrested for entering 25 thousand in Chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13255386-82-13255386-1633335867017.jpg?imwidth=3840)
चतराः हजारीबाग एसीबी की टीम ने 25 हजार रुपये घूस लेते हुए एसडीओ ऑफिस में कार्यरत स्टेनो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्टेनो का नाम चंद्रकांत है. अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत स्टेनो ने हंटरगंज के निलंबित पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने को लेकर 50 हजार रुपये घूस की मांग की थी. लाइसेंसधारी ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी से की. इस शिकायत के आलोक में हजारीबाग एसीबी टीम ने जाल बिछाया और स्टेनों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एसीबी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि चतरा एसडीओ कार्यालय के स्टेनों को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. हजारीबाग लाकर उससे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.