चतरा: झारखंड-बिहार सीमा से सटे थाना क्षेत्रों के अलावे दूसरे जिलों से जुड़े इलाकों में बढ़ते अपराध और नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने को ले एसपी ऋषभ झा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने तेजी से पांव पसारते अपराध के ग्राफ पर ब्रेक और नक्सलियों पर नकेल कसने को ले तेज-तर्रार थाना प्रभारियों के अलावा युवा अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जिले के विभिन्न थानों में तैनात कई थाना प्रभारियों को जहां संवेदनशील और बॉर्डरिंग इलाकों में तैनात किया गया है.
ये भी पढे़ं: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुल निर्माण कंपनी की साइट पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसपी ऋषभ झा ने अपराध और नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने में नाकाम रहने वाले आधा दर्जन थाना प्रभारियों को सेंटिंग में भेजा गया है, जबकि कई थाना प्रभारी प्रोन्नति के बाद जिले से बदल गए हैं. एसपी ने इटखोरी थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार दास को बिहार से सटे संवेदनशील हंटरगंज थाना का नया थानेदार बनाया है. इसके अलावा पिपरवार थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार को राजपूर, सदर थाना के नईम अंसारी को प्रतापपुर, महिला थाना की गायत्री कुमारी को महिला थाना, पिपरवार थाना के सुनील कुमार सिंह को वशिष्टनगर जोरी, पत्थलगड़ा थाना के निरंजन मिश्रा को इटखोरी, मयूरहंड थाना के कौशल सिंह को मयूरहंड, सदर थाना के गुप्तेश्वर राम को शीला पिकेट, टंडवा थाना के बंटी यादव को कुंदा, पिपरवार थाना के संजय कुमार सिंह को गिद्धौर, इटखोरी थाना के नितेश दुबे को पिपरवार और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार को पत्थलगड़ा थाना का थाना प्रभारी बनाते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है.