चतरा: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे छह वर्षीय रौशन को मदद के लिए किसी फरिश्ते का इंतजार है. दरअसल, जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र के आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित कुमरांग गांव निवासी रूपलाल यादव के इकलौते छह वर्षीय पुत्र रौशन को कैंसर है. खेलने-कूदने की उम्र में ही रौशन को यह गंभीर बीमारी हो गई है. यह नन्हा बच्चा कैंसर से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा (Child Suffering From Cancer In Chatra) है.
ये भी पढे़ं-चतरा के दिव्यांग सौरभ ने भरी हौसले की उड़ान, माइक्रोसॉफ्ट में मिला 51 लाख का पैकेज
रौशन को ब्लड कैंसर हैः दरअसल रौशन को ब्लड कैंसर है. इस बात की जानकारी तब मिली जब रौशन के पिता ने हजारीबाग में जांच करवायी. रौशन के पिता ने बताया कि एक महीने पूर्व अचानक रौशन की तबीयत खराब हो गई थी. इस कारण रौशन को इलाज के लिए हजारीबाग में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के बाद भी रौशन की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. दिन-प्रतिदिन उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.
पैसों के अभाव में टाटा कैंसर हॉस्पिटल में नहीं हो पाया पूरा इलाजः रौशन के बिगड़ते हालात को देख चिकित्सकों ने उसे टाटा कैंसर हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां पैसे के अभाव मे रौशन का पूरा इलाज नहीं हो पाया और परिवार वाले रौशन को लेकर वापस घर लौट गए. बगैर समुचित इलाज के वापस घर लौटे रौशन की हालत बिगड़ने लगी और नाक और मुंह से ब्लड गिरना शुरू हो गया.
हालत बिगड़ता देख रांची के अपोलो अस्पताल में कराया भर्तीः नाक और मुंह से ब्लड गिरता देख परिवार वालों ने रौशन को आनन-फानन में रांची के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. रौशन रोजाना जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है
खेती करते हैं रौशन के पिताः रौशन के पिता खेती-बारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे रौशन का समुचित इलाज करवा पाएं. नतीजन अपने इकलौते बेटे की जिन्दगी को बचाने के लिए अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. रौशन के पिता ने बताया कि रौशन के इलाज के लिए लाखों रुपए की जरूरत है.
सिमरिया विधायक ने दिया है मदद का भरोसाः ब्लड कैंसर से पीड़ित रौशन के परिजनों से सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने मिलकर मदद का भरोसा दिया है. इस दौरान विधायक ने कहा कि रौशन के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था और मदद के लिए हम सदैव खड़े हैं.