चतरा: जहां एक ओर पूरा देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाया गया. वहीं दूसरी ओर सरकार राष्ट्रपिता के स्वच्छ भारत सुंदर भारत के सपनो को साकार करने में जुट गई हैं. जिले में गांधी जयंती के मौके पर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गई है.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दिया है. साथ ही शहर के दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है. इस बाबत नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी और कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शहर में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जगह-जगह फैले प्लास्टिक के कचरों की साफ-सफाई करते हुए लोगों को इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया.
ये भी देखें- नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 8 लैंडमाइंस और कई नक्सली साहित्य बरामद
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में दुकानदारों को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया है. वहीं शहर वासियों से प्लास्टिक बहिष्कार करने की अपील की जा रही है. दूसरे चरण में निर्देशों की अवहेलना करते हुए प्लास्टिक का उपयोग कर पर्यावरण प्रदूषित करने वाले दुकानदारों और शहर वासियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अभियान के दौरान उपायुक्त ने खुद सड़क पर उतरकर दुकानदारों को चेताया. हालांकि प्लास्टिक उपयोग की पहली गलती मानकर उन्हें आखिरी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि निर्देशों के बावजूद प्लास्टिक उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूली के साथ-साथ संबंधित दुकानों का ट्रेंड लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.