ETV Bharat / state

चुनावी सभा को अपने अंदाज में शत्रुघ्न सिन्हा ने किया संबोधित, कहा- बहुत जान है सभा में, विपक्षियों को कहें खामोश - रघुवर सरकार

चतरा के सिमरिया विधानसभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी की सहमति के बिना सरकार ने जीएसटी जैसे कानून देश में लागू कर अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है.

Shatrughan Sinha, Congress leader Shatrughan Sinha, Raghuvar Sarkar, Jharkhand Assembly Elections 2019, शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, रघुवर सरकार, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
शत्रुघ्न सिन्हा
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 8:48 PM IST

चतरा: तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित करने इटखोरी पहुंचे पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा. सिन्हा ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

'यह चुनाव की नहीं बल्कि चुनौती की घड़ी'
शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अहंकार में डूबी है. ये लोग विकास के नाम पर समाज में वोट हासिल करने के लिए खोखले दावे करते फिर रहे हैं. विकास की बड़ी-बड़ी बातें तो सरकार कर रही है, लेकिन लोगों को छोटे-छोटे दर्शन हो रहे हैं. इटखोरी के परोका मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को अपने अंदाज में संबोधित करते हुए 'शॉटगन' ने कहा कि विकास के नाम पर विनाश की राजनीति करने वाली सरकार को धूल चटाने का वक्त आ गया है. यह चुनाव की नहीं बल्कि चुनौती की घड़ी है.

'सरकार ने अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया'
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दंभ, अहंकार और गुरुर में मदमस्त हाथी की तरह केंद्र सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर हाहाकार मचाया. उन्होंने कहा कि किसी की सहमति के बिना सरकार ने जीएसटी जैसे कानून देश में लागू कर अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है.

'सरकार के जुल्म और अत्याचार का जवाब वोट से दें'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने से एक तरफ प्रोडक्शन कम हो गया है. बेरोजगारी बढ़ गई है, महंगाई आसमान छू रही है, लोग बदहाल हैं, किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. वहीं प्याज की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं. उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों ने पहले भी लोगों को रुलाया है सरकारें गिरा चुकी हैं. इस बार भी प्याज की कीमतें केंद्र और राज्य में सरकार गिराकर भस्म कर देंगी. उन्होंने लोगों से सरकार के जुल्म और अत्याचार का जवाब वोट से देने की अपील की.

चतरा: तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित करने इटखोरी पहुंचे पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा. सिन्हा ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

'यह चुनाव की नहीं बल्कि चुनौती की घड़ी'
शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अहंकार में डूबी है. ये लोग विकास के नाम पर समाज में वोट हासिल करने के लिए खोखले दावे करते फिर रहे हैं. विकास की बड़ी-बड़ी बातें तो सरकार कर रही है, लेकिन लोगों को छोटे-छोटे दर्शन हो रहे हैं. इटखोरी के परोका मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को अपने अंदाज में संबोधित करते हुए 'शॉटगन' ने कहा कि विकास के नाम पर विनाश की राजनीति करने वाली सरकार को धूल चटाने का वक्त आ गया है. यह चुनाव की नहीं बल्कि चुनौती की घड़ी है.

'सरकार ने अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया'
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दंभ, अहंकार और गुरुर में मदमस्त हाथी की तरह केंद्र सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर हाहाकार मचाया. उन्होंने कहा कि किसी की सहमति के बिना सरकार ने जीएसटी जैसे कानून देश में लागू कर अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है.

'सरकार के जुल्म और अत्याचार का जवाब वोट से दें'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने से एक तरफ प्रोडक्शन कम हो गया है. बेरोजगारी बढ़ गई है, महंगाई आसमान छू रही है, लोग बदहाल हैं, किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. वहीं प्याज की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं. उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों ने पहले भी लोगों को रुलाया है सरकारें गिरा चुकी हैं. इस बार भी प्याज की कीमतें केंद्र और राज्य में सरकार गिराकर भस्म कर देंगी. उन्होंने लोगों से सरकार के जुल्म और अत्याचार का जवाब वोट से देने की अपील की.

Intro:शत्रुघ्न सिंहा ने भाजपा पर बोला हमला, कहा सरकार के चोट का वोट और बुलेट का दे वैलेट से जवाब

चुनावी जनसभा को अपने अंदाज में किया संबोधित। कहा बहुत जान है सभा में, विपक्षियों को कहें खामोश।

चतरा : तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव को चुनावी जनसभा को संबोधित करने इटखोरी पहुंचे पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दंभ और अहंकार में डूबी है। ये लोग विकास के नाम पर समाज में वोट हासिल करने के लिए खोखले दावे करते फिर रहे हैं। विकास की बड़ी-बड़ी बातें तो सरकार कर रही है लेकिन लोगों को छोटे-छोटे दर्शन हो रहे हैं। इटखोरी के परोका मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को अपने अंदाज में संबोधित करते हुए अभिनेता शॉटगन ने कहा कि विकास के नाम पर विनाश की राजनीति करने वाली सरकार को धूल चटाने का वक्त आ गया है। यह चुनाव की नहीं बल्कि चुनौती की घड़ी है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए दंभ, अहंकार और गुरुर में मदमस्त हाथी की तरह केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा कर हाहाकार मचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बगैर किसी के सहमति के सरकार ने जीएसटी जैसे कानून देश में लागू कर अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने से एक तरफ प्रोडक्शन कम हो गया है। बेरोजगारी बढ़ गई है, महंगाई आसमान को छू रहा है, लोग बदहाल हैं, किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। वहीं प्याज की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों ने पहले भी लोगों को रुलाया है सरकारें गिरा चुकी है। इस बार भी प्याज की कीमतें केंद्र और राज्य में सरकार गिराकर भस्म कर देंगी। उन्होंने लोगों से सरकार के जुल्म और अत्याचार का जवाब वोट और बैलेट से देने की अपील की।

बाईट : शत्रुघ्न सिंहा, कांग्रेस नेता सह अभिनेता।


Body:देश से बड़ा कोई नहीं, अंजाम कुछ भी हो

जनसभा को संबोधित करते हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिस दौरान देश में मनमाने तरीके से सत्ता के घमंड में चूर मोदी सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे कानून लागू कर अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। उस दौरान प्रदेश की रघुवर सरकार और उसके मंत्रियों ने मोदी की चमचई में उस कानून का विरोध तक नहीं किया। लेकिन जब देश और समाज की बात आती है तो व्यक्ति से ऊपर पार्टी होता है और पार्टी से ऊपर देश लेकिन देश से ऊपर कोई नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने सत्ता में रहते हुए केंद्र सरकार की दोनों कानून का पुरजोर तरीके से विरोध किया। जिसका बड़ा मूल्य भी मैंने चुका दिया, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

चोट का वोट और बुलेट का दें वैलेट से जवाब

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम चोट का जवाब चोट और बुलेट का जवाब बुलेट से नहीं दे सकते। लेकिन चोट का जवाब वोट और बुलेट का जवाब वैलेट से जरूर दे सकते हैं। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से केंद्र और राज्य की अत्याचारी और जुल्मी सरकार को अपने मताधिकार के प्रयोग से सत्ता से बेदखल कर मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की।

महारथियों की सभा में नहीं उमड़ती भीड़

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और विनाशकारी सिद्धांतों से जनता तंग आ चुकी है, ऊब चुकी है। यही कारण है कि चुनाव के दौरान विभिन्न इलाकों में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पहुंचने वाले केंद्र और राज्य के महारथियों की सभा में भीड़ तक नहीं घूम रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता अब भाजपा और उसके नीतियों और नेताओं को पूरी तरह से नकार चुकी है।

सरकारी गिराकर भस्म कर देंगी प्याज की कीमतें

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गड़बड़ाई आर्थिक व्यवस्था के कारण प्याज की कीमतें आज आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों ने पहले भी लोगों को रुलाया है, सरकारें गिराई है। इस बार भी प्याज की बढ़ती कीमतें कीर्तिमान स्थापित करेंगी। केंद्र और राज्य की सरकारों को गिरा कर भस्म कर देंगी।


Conclusion:गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, राज्यसभा सांसद धीरज साहू व पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता सिमरिया के दंगल में भाग्य आजमा रहे महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने इटखोरी पहुंचे थे। इस दौरान सभी नेताओं ने चुनावी मंच से मतदाताओं को संबोधित करते हुए देश और राज्य हित में भाजपा को बेदखल करने की अपील की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.