चतराः जिले के सिमरिया प्रखंड में भाकपा जिला कमिटी की बैठक की गई. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. विधानसभा चुनाव के लिए हर एक बूथ पर 15-15 लोगों की कमिटी बनाई गई है. कमिटी में शामिल लोगों को अपने-अपने बूथ केंद्रों में मतदाताओं को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. सभी प्रखंड के अंचल मंत्रियों को प्रत्याशी के नामांकन में हजारों की संख्या में लोगों को लाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में कहा गया है कि यह चुनाव में धनबल से नहीं जनबल से जीता जाएगा. विधानसभा चुनाव में CPI के पार्टी प्रत्याशी बिनोद बिहारी पासवान को पूर्ण बहुमत के साथ जिताने का संकल्प लिया गया. वहीं, सीपीआई नेता देवनंदन साहू ने संगठन की मजबूती को लेकर सभी से एकजुट होकर काम करने को कहा.
ये भी पढ़ें-जेएमएम पर जनता का शोषण करने का आरोप, बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा- खिसक गया है जनाधार
उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की कार्यशैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार से किसान से लेकर नौजवान सभी परेशान हैं. बीजेपी भगाओ देश बचाओ अभियान के प्रचार प्रसार करने की जरूरत है.