ETV Bharat / state

कब तक कलंकित होगा शिक्षा विभाग? चतरा में आठवीं कक्षा की छात्रा बनी गर्भवती - छात्रा हुई गर्भवती

चतरा जिले के सिमरिया अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में एक मामला सामने आया है, जहां आठवीं कक्षा की छात्रा डेढ़ माह की गर्भवती है. इस मामले पर स्थानीय विधायक ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

School girl became pregnant in Chatra
अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:27 AM IST

चतरा: गढ़वा जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक छात्रा का बच्चे को जन्म देने और दूसरे छात्रा का गर्भपात करा देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर चतरा जिले के सिमरिया अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में एक मामला सामने आया है, जहां आठवीं कक्षा की छात्रा डेढ़ माह की गर्भवती है.

देखिए पूरी खबर

मामले का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय की शिक्षिका बसंती बागे के द्वारा छात्रा को पेट में दर्द की शिकायत पर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो बार जांच किया. जांच में छात्रा डेढ़ माह की गर्भवती पाई गई. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य रामप्रवेश केवट से पूछे जाने पर बताया कि छात्रा छुट्टी लेकर विद्यालय से घर चली गई थी. जब छात्रा वापस विद्यालय आई तो उसे जुखाम बुखार का इलाज कराने अस्पताल भेजे थे. छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार करवा रही अवैध शराब का कारोबार, अपराधी है झारखंड सरकार: बाबूलाल मरांडी

इधर, विधायक किशुन कुमार दास ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई और शर्मसार करने वाली घटना बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा विभाग की बात करें तो चतरा जिले में शिक्षा की घोर कमी है. गांव-देहात और पिछड़ा इलाका होने के कारण जन-जन में शिक्षा का काफी अभाव है. अभिभावक अपने बेटियों को अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए सरकारी विद्यालय में भेजते हैं, लेकिन सरकारी विद्यालय पर इन दिनों प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है.

चतरा: गढ़वा जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक छात्रा का बच्चे को जन्म देने और दूसरे छात्रा का गर्भपात करा देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर चतरा जिले के सिमरिया अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में एक मामला सामने आया है, जहां आठवीं कक्षा की छात्रा डेढ़ माह की गर्भवती है.

देखिए पूरी खबर

मामले का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय की शिक्षिका बसंती बागे के द्वारा छात्रा को पेट में दर्द की शिकायत पर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो बार जांच किया. जांच में छात्रा डेढ़ माह की गर्भवती पाई गई. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य रामप्रवेश केवट से पूछे जाने पर बताया कि छात्रा छुट्टी लेकर विद्यालय से घर चली गई थी. जब छात्रा वापस विद्यालय आई तो उसे जुखाम बुखार का इलाज कराने अस्पताल भेजे थे. छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार करवा रही अवैध शराब का कारोबार, अपराधी है झारखंड सरकार: बाबूलाल मरांडी

इधर, विधायक किशुन कुमार दास ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई और शर्मसार करने वाली घटना बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा विभाग की बात करें तो चतरा जिले में शिक्षा की घोर कमी है. गांव-देहात और पिछड़ा इलाका होने के कारण जन-जन में शिक्षा का काफी अभाव है. अभिभावक अपने बेटियों को अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए सरकारी विद्यालय में भेजते हैं, लेकिन सरकारी विद्यालय पर इन दिनों प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.