चतराः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के पत्थलगड्डा प्रखंड गांधी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को किसी असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आया और मामले को गंभीरता से लेते हुए बापू की प्रतिमा की मरम्मती कराई गई.
पत्थलगड्डा के प्रखंड गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके 3 दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिले के भी आला अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान नहीं लिया था. मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था.
ये भी पढ़ें- गंगा नदी को अविरल बनाने में नमामि गंगे योजना फेल, प्रदूषण से नहीं मिल रहा निजात
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उसके बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने आनन-फानन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को मरम्मत कराया. इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.