चतरा: जिले में वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद प्रबंधन और जिला प्रशासन पर कोरोना से जंग में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की सुविधा बहाल नहीं करने का आरोप लगाया है. वार्ड पार्षदों का आरोप है कि शहर के वार्ड संख्या 18 के अंतर्गत पड़ने वाले लाइन मोहल्ला खानका मस्जिद रोड को जिला प्रशासन द्वारा सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लेकिन करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक न तो इस इलाके को सेनेटाइज कराया गया है और न ही यहां रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन और अन्य जरूरत के सामान की आपूर्ति कराई गई है.
ये भी पढ़ें: BJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव
ऐसे में घरों से बाहर नहीं निकलने के कारण इस इलाके में रहने वाले लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने के साथ-साथ सेनेटाइजेशन नहीं होने की स्थिति में उनपर संक्रमण का खतरा बना हुआ है. वार्ड पार्षदों का आरोप है कि इस बाबत कई बार उपायुक्त के अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से बफर जोन में राशन की आपूर्ति के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन को सेनेटाइज कराने की मांग की गई थी, लेकिन उसके बाद भी अब तक किसी भी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल जिला प्रशासन और नगर परिषद के द्वारा नहीं की गई है. ऐसे में बाध्य होकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों ने मिलकर सामूहिक रूप से निजी खर्च पर इलाके को न सिर्फ सेनेटाइज किया, बल्कि जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच राशन सामग्री का भी वितरण किया.
चतरा में 21 मई को मिला था पहला कोरोना पॉजिटिव
चतरा शहर के लाइन मोहल्ला में चार संक्रमित मरीजों के अलावा जिले में अब तक कुल 38 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 27 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बता दें कि 9 जून मंगलवार को चतरा जिले में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिले के मयूरहंड प्रखंड में चार, लावालौंग में चार, कान्हाचट्टी में तीन, टंडवा में एक, सिमरिया में एक, ईटखोरी में दो, शहर के लाईन मोहल्ला से एक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई थी. इसकी पुष्टि डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने की थी. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल चतरा में भर्ती कराया गया है. वहीं, 8 जून सोमवार को चतरा जिले में एक साथ दो प्रखंडों में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसमें चार मरीज मयूरहंड प्रखंड के और एक कन्हाचट्टी प्रखंड के निवासी हैं. वहीं, 21 मई को जिले में पहले कोरोना मरीज की पुष्टि की गई थी. कोरोना पॉजिटिव मजदूर कान्हाचट्टी प्रखंड का रहने वाला है.