चतरा: 21 फरवरी को महाशिवरात्री का त्योहार है. इसे लेकर जिले के कुंदा गांव में पर्यटक स्थल, महादेव मठ और मंदिर परिसर में व्यवसाय संघ के लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की.
संघ के लोगों ने जेसीबी मसीन से कई जगह पर जमीन को समतलीकरण और मंदिर के पास नदी में बांध निर्माण कर पानी के बहाव को रोकने कार्य किया, ताकि शिवरात्रि के अवसर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की समस्या से निजात मिल सकें.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी के BJP में आने से संगठन मजबूत होगाः अर्जुन मुंडा
संघ के अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि शिवरात्रि पूजा के अवसर पर मंदिर परिसर में संघ की ओर से शरवत, पानी और भंडारा का व्यवस्था किया जाएगा.