ETV Bharat / state

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, 2 तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज

चतरा में पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया. जिसमें बड़े पैमाने पर नकली शराब की बोतल एवं ढक्कन एकत्रित किया गया.

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 1:32 PM IST

चतरा: पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब, खाली बोतल, पाउच, रैपर और स्प्रिट बरामद किया है.

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

चतरा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने प्रेस कान्फ्रेंस किया. उसी दौरान उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्राह्मना परसोना में नकुल दांगी और आशीष दांगी नामक तस्करों के ओर से बड़े पैमाने पर नकली शराब की बोतल एवं ढ़क्कन एकत्रित किया गया है. इसी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. वहीं, अभियान के दौरान पुलिस बल को देखकर तस्कर भाग निकले.

एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें बांस के झुंड के पास से प्लास्टिक के बोरों में 845 खाली शराब की बोतल,1240 ढक्कन और 400 रैपर बरामद किया गया. साथ ही तस्कर नकुल यादव के पुराने घर के छत पर छिपाकर रखा गया150 पीस देसी शराब, भारी मात्रा में खाली पाउच, अंग्रेजी शराब का स्टिकर और पचास लीटर के गैलन में भरकर रखा स्प्रिट बरामद किया गया.

आगे उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों द्वारा अवैध तरीके से अवैध नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. वहीं, थाना में दोनों तस्करों के विरुद्ध अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन व तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही साथ उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

चतरा: पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब, खाली बोतल, पाउच, रैपर और स्प्रिट बरामद किया है.

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

चतरा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने प्रेस कान्फ्रेंस किया. उसी दौरान उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्राह्मना परसोना में नकुल दांगी और आशीष दांगी नामक तस्करों के ओर से बड़े पैमाने पर नकली शराब की बोतल एवं ढ़क्कन एकत्रित किया गया है. इसी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. वहीं, अभियान के दौरान पुलिस बल को देखकर तस्कर भाग निकले.

एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें बांस के झुंड के पास से प्लास्टिक के बोरों में 845 खाली शराब की बोतल,1240 ढक्कन और 400 रैपर बरामद किया गया. साथ ही तस्कर नकुल यादव के पुराने घर के छत पर छिपाकर रखा गया150 पीस देसी शराब, भारी मात्रा में खाली पाउच, अंग्रेजी शराब का स्टिकर और पचास लीटर के गैलन में भरकर रखा स्प्रिट बरामद किया गया.

आगे उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों द्वारा अवैध तरीके से अवैध नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. वहीं, थाना में दोनों तस्करों के विरुद्ध अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन व तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही साथ उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Intro:अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, प्राथमिकी दर्ज चतरा : पुलिस ने जिले में सक्रिय शराब माफियाओं को बड़ा झटका दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस की टीम ने अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम ब्राह्मना परसोना टोला नाला के किनारे बांस के झुंड के पास नकुल दांगी एवं आशीष दांगी नामक तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर नकली शराब की बोतल एवं ढक्कन एकत्रित किया गया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिक्षयान अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव, अनिरुद्ध सिंह व अंकित कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन कर भेजा गया। अभियान के दौरान मौके पर पुलिस बल को देखकर तस्कर भागने लगे। एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों के भागने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। बांस झुंड के पास से प्लास्टिक के सफेद बोरों में बंद खाली शराब की बोतल व अन्य शराब के बोलों में ढक्कन व रैपर बरामद किया गया। वहीं मौके पर स्थित तस्कर नकुल यादव के पुराने घर के छत में छिपाकर रखा गया झारखंड उत्पाद देशी शराब तथा भारी मात्रा में खाली पाउच, अंग्रेजी शराब का स्टिकर व पचास लीटर के गैलन में भरकर रखा स्प्रिट बरामद किया गया। इंपिरियल ब्लू का 180 एमएल का 160 बोतल, रॉयल स्टैग का 375 एमएल का 130 पीस बोतल, शराब के बोतल को बंद करने वाला ढक्कन एक हजार पीस, रॉयल स्टैग शराब बोतल का ढक्कन 40 पीस, 200 एमएल का झारखंड देसी शराब का भरा पाउच 150 पीस, रियल स्टैग का 180 एमएल का स्टीकर 400 पीस, झारखंड देसी शराब खाली पाउच का बंडल 1500 पीस के अलावे काला रंग के गैलन में 40 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों द्वारा अवैध तरीके से नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इस संबंध में सदर थाना में दोनों तस्करों के विरुद्ध अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री के संचालन व तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही साथ उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बाईट 01 : वरुण रजक - एसडीपीओ, चतरा।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.