चतरा: जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थान क्षेत्रों में अभियान चलाकर ना सिर्फ सक्रिय शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा रही, बल्कि प्रतिदिन सैकड़ों लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त करने के साथ-साथ अवैध रूप से संचालित दर्जनों भट्ठियों को भी ध्वस्त किया जा रहा है.
सदर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को बधार गांव स्थित भगवनिया टोला में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. गांव के विभिन्न घरों में अवैध रूप से शराब भट्ठियों चलाई जा रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने मौके से करीब साढे़ 5 क्विंटल जावा महुआ और सैकड़ों लीटर निर्मित देसी शराब भी जब्त किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
इसे भी पढे़ं:- चतरा: पुलिस ने की नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, गांजा और देसी शराब बरामद
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों और जवानों ने मौके पर शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को भी नष्ट कर दिया. इस दौरान भट्ठी संचालक और तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब कारोबार को पांव पंसारने नहीं दिया जाएगा. अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.