चतरा: सदर थाना पुलिस ने अफीम माफिया गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस की टीम ने अफीम की खरीद बिक्री के उद्देश्य से चतरा पहुंचे पंजाब के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः रामगढ़ के बरकाकाना में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी भीषण आग, इलाके में फैल रहा धुएं का गुबार
गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने अफीम खरीद से सैम्पल के रूप में लाया गया एक किलो 540 ग्राम अफीम व तस्करी में प्रयुक्त पंजाब नम्बर की मारुति स्विफ्ट कार जब्त की है. गिरफ्तार तस्करों का तार झारखंड के गुमला, लातेहार, पलामू समेत अन्य जिलों के भी अफीम तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है.
116 किलो डोडा बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर वर्तमान में पंजाब में रहकर अफीम गैंग से जुड़कर तस्करी करते हैं. इसी उद्देश्य से ये लोग अफीम खरीदने चतरा पहुंचे थे. जिन्हें पुलिस ने चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच-99 पर स्थित लरकुआ मोड़ से दबोच लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के कारी गांव में भी छिपाकर रखा गया 116 किलो डोडा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि तस्करों द्वारा पांच अलग-अलग प्लास्टिक बैग में डोडा छिपाकर रखा गया था.