चतराः जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं. जिले की पत्थलगड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर दो किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के ऊपरैली कुब्बा गांव स्थित संतोषी मंदिर इलाके से हुई है.
ये भी पढ़ें- सुदेश महतो के आवास पहुंचे सीएम, राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर की मुलाकात
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक सदर थाना क्षेत्र के असढिया गांव और दूसरा पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के कोसिलबार कोरचा टोला का रहने वाला है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.