चतराः जिले की राजपुर थाना पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोमाठी इलाके में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने करीब पांच लाख रुपये के दस किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में बंद लौह फैक्ट्री में मिली बेल्जियम के बियर की खेप, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
चार अफीम तस्कर गिरफ्तार
अफीम के साथ गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के अलावे दो विभिन्न कंपनियों का मोबाइल और 53 हजार 530 रुपये नगद बरामद किए है. एसडीपीओ ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि गोमाठी गांव निवासी भोला दांगी और रूपेश दांगी के अलावा चौपारण थाना के देहर गांव निवासी प्रवेश दांगी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार और पीएसआई मनोज कुमार पाल समेत जिला बल और सैट के जवान शामिल थे. पुलिस के इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
चतराः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 किलो से अधिक अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - चतरा में पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया
चतरा जिले में एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने दस किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
![चतराः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 किलो से अधिक अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार अफीम तस्कर गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:00:02:1593599402-jh-cha-03-chatra-police-gets-huge-success-3-smugglers-arrested-with-5-lakhs-opium-jhc10035-01072020155247-0107f-1593598967-587.jpg?imwidth=3840)
चतराः जिले की राजपुर थाना पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोमाठी इलाके में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने करीब पांच लाख रुपये के दस किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में बंद लौह फैक्ट्री में मिली बेल्जियम के बियर की खेप, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
चार अफीम तस्कर गिरफ्तार
अफीम के साथ गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के अलावे दो विभिन्न कंपनियों का मोबाइल और 53 हजार 530 रुपये नगद बरामद किए है. एसडीपीओ ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि गोमाठी गांव निवासी भोला दांगी और रूपेश दांगी के अलावा चौपारण थाना के देहर गांव निवासी प्रवेश दांगी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार और पीएसआई मनोज कुमार पाल समेत जिला बल और सैट के जवान शामिल थे. पुलिस के इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.