ETV Bharat / state

चतरा में टीपीसी सब जोनल कमांडर अनूप सहित सात नक्सली गिरफ्तार, हथियार और नक्सली पर्चा बरामद - Jharkhand news

चतरा में पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है (Police arrested seven Naxalite). इनमें सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ छोटू राम भी शामिल हैं. गिरफ्तारर नक्सलियों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है.

Police arrested seven Naxalite
Police arrested seven Naxalite
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 10:41 PM IST

जानकारी देते एसपी

चतरा: कोयलांचल में टेरर फंडिंग मामले में टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों मे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ छोटू राम समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है (Police arrested seven Naxalite). पुलिस का मानना है कि इससे नक्सली संगठन की कमर टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें: जिस गांव ने माओवादियों को दिया था महिला दस्ता, उस गांव को बदलेगी तस्वीर, डीसी ने किया दौरा

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार और सिमरिया थाना पुलिस की संयुक्त एसआईटी को मिली कामयाबी. एक सप्ताह पहले पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में कोल व्यवसायी के घर फायरिंग मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात नक्सलियों को दबोचा है. इनके पास से 7.62 एमएम के 15 जिंदा कारतूस, 01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 एमएम के चार जिंदा कारतूस, 3.15 बोर की तीन गोली, लेवी के 98 हजार रुपए नकद, घटना में कारित एक मोटरसाइकिल, महिंद्रा बोलेरो, टीएसपीसी संगठन के आठ नक्सली पर्चे और इलेक्ट्रिक उपकरण समेत कोयलांचल में संगठन के उगाही से संबंधित नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं.

पुलिस को लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कोसमाही साइडिंग पर कोल व्यवसायी दिलशेर खान की हत्या और अन्य नक्सल मामलों में अनूप समेत अन्य नक्सलियों की लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार किए गए नक्सली कोयलांचल में आए दिन छोटी-बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे और दहशत फैलाते थे. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर और उसके दस्ते में शामिल अन्य नक्सली फोन कर कोल कंपनियों, ट्रांसपोर्टरों और ठेकेदारों समेत व्यवसायियों से लेवी की रकम वसूल रहे थे.

एसपी ने एसआईटी में शामिल अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही है. वहीं उन्होंने कोयलांचल में काम करने वाले व्यवसायियों और अन्य लोगों से नक्सलियों को लेवी नहीं देने की अपील की है. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर और अन्य नक्सली आधा दर्जन से अधिक नक्सल मामलों में आरोपी थे.

जानकारी देते एसपी

चतरा: कोयलांचल में टेरर फंडिंग मामले में टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों मे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ छोटू राम समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है (Police arrested seven Naxalite). पुलिस का मानना है कि इससे नक्सली संगठन की कमर टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें: जिस गांव ने माओवादियों को दिया था महिला दस्ता, उस गांव को बदलेगी तस्वीर, डीसी ने किया दौरा

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार और सिमरिया थाना पुलिस की संयुक्त एसआईटी को मिली कामयाबी. एक सप्ताह पहले पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में कोल व्यवसायी के घर फायरिंग मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात नक्सलियों को दबोचा है. इनके पास से 7.62 एमएम के 15 जिंदा कारतूस, 01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 एमएम के चार जिंदा कारतूस, 3.15 बोर की तीन गोली, लेवी के 98 हजार रुपए नकद, घटना में कारित एक मोटरसाइकिल, महिंद्रा बोलेरो, टीएसपीसी संगठन के आठ नक्सली पर्चे और इलेक्ट्रिक उपकरण समेत कोयलांचल में संगठन के उगाही से संबंधित नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं.

पुलिस को लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कोसमाही साइडिंग पर कोल व्यवसायी दिलशेर खान की हत्या और अन्य नक्सल मामलों में अनूप समेत अन्य नक्सलियों की लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार किए गए नक्सली कोयलांचल में आए दिन छोटी-बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे और दहशत फैलाते थे. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर और उसके दस्ते में शामिल अन्य नक्सली फोन कर कोल कंपनियों, ट्रांसपोर्टरों और ठेकेदारों समेत व्यवसायियों से लेवी की रकम वसूल रहे थे.

एसपी ने एसआईटी में शामिल अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही है. वहीं उन्होंने कोयलांचल में काम करने वाले व्यवसायियों और अन्य लोगों से नक्सलियों को लेवी नहीं देने की अपील की है. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर और अन्य नक्सली आधा दर्जन से अधिक नक्सल मामलों में आरोपी थे.

Last Updated : Dec 27, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.