चतरा: चतरा जिले के प्रतापपुर थाना परिसर में सोमवार को दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला, जिसके बाद आखिरकार पुलिस को झुकना पड़ा. पुलिस जिसे ब्राउन शुगर के साथ अरेस्ट करने की बात कह रही थी, उसी पारा शिक्षक को थाने से छोड़ना पड़ा (Para teacher release in brown sugar case). पुलिस का कहना है कि पारा शिक्षक को फंसाने के लिए अपराधियों ने ब्राउन शुगर प्लांट किया था.
ये भी पढ़ें-नशे के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, प्रतापपुर थाना पुलिस ने जोगियारा गांव में छापेमारी कर 950 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पारा शिक्षक सियाराम पासवान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मामले की जानकारी पर ग्रामीण गोलबंद हो गए और हजारों की संख्या में प्रतापपुर थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों से घबराकर पुलिस ने थाना का मुख्यद्वार बंद कर लिया था. ग्रामीण गिरफ्तार पारा शिक्षक को तत्काल रिहा करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-चतरा में गुरुजी पढ़ा रहे नशा करने का पाठ! एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, पहले भी पकड़े जा चुके हैं
ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मामले की जांच का निर्देश देकर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम बना दी. इसके बाद प्रतापपुर पहुंचे एसडीपीओ ने इंस्पेक्टर लव कुमार व थाना प्रभारी विनोद कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच में स्पष्ट हो गया कि अज्ञात अपराधियों ने पारा शिक्षक को फंसाने की नीयत से उनके घर की बाउंड्री में ब्राउन शुगर प्लांट कर दिया था, जिसके बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं, गिरफ्तार पारा शिक्षक सियाराम पासवान को थाने से ही मुक्त कर दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इसमें शामिल अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा.