चतरा: जिला के कोयलांचल टंडवा में बेलगाम कोल वाहनों का कहर लगातार जारी है. लोग ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन और आतंक के डर से लोग जीने को विवश हैं. आए दिन कोल वाहनों के चालकों की लापरवाही से होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं से परेशान हैं. टंडवा थाना क्षेत्र के उड़सू गांव में एक बार फिर बेलगाम कोयला लदा वाहन ने कहर बरपाया है. चालक की लापरवाही के कारण ओवरलोड गाड़ी सड़क किनारे एक घर में घुस गया, इससे घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं घर के भीतर बंधी गाय और बकरी समेत आधा दर्जन मवेशियों की घर के मलबे में दबकर मौत हो गई.
हालांकि इस दौरान घर में परिवार के किसी भी सदस्य के नहीं रहने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस दौरान कोयला लदा वाहन घर में घुसा उस वक्त घर के सभी सदस्य घर के बाहर धूप में बैठे थे, इससे उनकी जान बच गई. आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर आरकेटीसी कोल कंपनी की गाड़ी शिवपुर रेलवे साइडिंग जा रही थी. इसी दौरान चालक ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें- प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों से मिलीं राज्यपाल, आखिर क्या संदेश दिया ?
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीसीएल से मुआवजे की मांग करते हुए सार्वजनिक सड़क के बजाय निजी सड़क से कोयले की ढुलाई करने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं ने उनका जीना दूभर कर रखा है.