चतरा: लॉकडाउन के बीच 26.5 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. चतरा पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध लगातार सफलताएं मिल रही है.
इस बार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव में छापेमारी कर 26.5 किलो गिला अफीम बरामद किया है. वहीं, एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान जिले में सक्रिय अफीम तस्कर बड़े पैमाने पर तस्करी की फिराक में लगे है. इसे लेकर सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा में बड़े पैमाने पर अफीम स्टॉक किया गया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ और थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर सर्च अभियान चलाया गया.
पढ़ें-झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 190, तीन की मौत, देश भर में अबतक 2,549 की गई जान
जिसके बाद छापेमारी दल ने सूचना के अनुरूप चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर लोवागड़ा गांव स्थित नीतीश कुमार दांगी के घर छापेमारी कर 26.5 किलोग्राम गिला अफीम, 125 ग्राम तैयार अफीम, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन समेत एक मोबाइल फोन बरामद किया. वहीं, मौके से ही तस्कर नीतीश को भी गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब दस लाख रुपये आंका गया है. उन्होंने बताया कि तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.