ETV Bharat / state

कोयलांचल में कोलवाहन का कहर, लोगों ने की कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग - कोयलांचल में कोलवाहन का कहर

चतरा में अनियंत्रित कोल वाहने सबसे अधिक दुर्घटनाओं को अंजाम दे रही है. मंगलवार को सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई. जिससे गुस्साएं लोगों ने तीन घंटे तक सड़क जाम रखा और ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग की.

सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:28 AM IST

चतराः जिले में एक बार फिर कोल वाहन ने अपना कहर बरपाया है. जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर-कारो मुख्य सड़क पर टंडवा की ओर जा रही अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

देखें पूरी खबर

कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. अनियंत्रित कोल वाहने सबसे अधिक दुर्घटनाओं को अंजाम दे रही है. तेज रफ्तार के कारण हर रोज कई लोग मौत के काल में समा रहे. बावजूद लोग स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहे. ताजा मामले में तेज रफ्तार कोल वाहन ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया. जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-पिपरवार मुख्यपथ को जाम कर दिया. जिससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गई. ग्रामीणों ने पब्लिक रोड से कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग की है.

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक बलराम घर के बाहर मवेशी बांध कर हाथ-पैर धोने सड़क किनारे स्थित चापाकल के पास जा रहा था. इसी बीच ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बलराम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ऑटो ने ली 2 लोगों की जान, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

तीन घंटे बाद हटा जाम
इस रोड़ से मगध-आम्रपाली से राजधर रेलवे सायडिंग कोयला ट्रांस्पोटिंग का ढुलाई होती है. जिससे न सिर्फ आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है बल्कि लोग जान भी गवां रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपरवार इंस्पेक्टर पंचम सिंह उरांव और थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब तीन घंटे बाद जाम हटवाया.

चतराः जिले में एक बार फिर कोल वाहन ने अपना कहर बरपाया है. जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर-कारो मुख्य सड़क पर टंडवा की ओर जा रही अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

देखें पूरी खबर

कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. अनियंत्रित कोल वाहने सबसे अधिक दुर्घटनाओं को अंजाम दे रही है. तेज रफ्तार के कारण हर रोज कई लोग मौत के काल में समा रहे. बावजूद लोग स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहे. ताजा मामले में तेज रफ्तार कोल वाहन ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया. जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-पिपरवार मुख्यपथ को जाम कर दिया. जिससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गई. ग्रामीणों ने पब्लिक रोड से कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग की है.

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक बलराम घर के बाहर मवेशी बांध कर हाथ-पैर धोने सड़क किनारे स्थित चापाकल के पास जा रहा था. इसी बीच ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बलराम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ऑटो ने ली 2 लोगों की जान, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

तीन घंटे बाद हटा जाम
इस रोड़ से मगध-आम्रपाली से राजधर रेलवे सायडिंग कोयला ट्रांस्पोटिंग का ढुलाई होती है. जिससे न सिर्फ आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है बल्कि लोग जान भी गवां रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपरवार इंस्पेक्टर पंचम सिंह उरांव और थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब तीन घंटे बाद जाम हटवाया.

Intro:चतरा के कोयलांचल में कोलवाहन का कहर, वृद्ध को कुचल हुआ फरार ट्रांसपोर्टिंग ठप

चतरा : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं अनियंत्रित कोल वाहने अंजाम दे रही है। कहीं लोग इसके बेलगाम स्पीड के चक्कर मे आकर अपनी जान गवां रहे हैं तो कहीं अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। बावजूद न तो स्पीड पर ब्रेक लग पा रहा है और न ही दुर्घटनाओं की दिनप्रतिदिन बढ़ते आंकड़ों पर। ऐसे में चतरा में एक बार फिर कोल वाहन ने अपना कहर बरपाया है। जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर-कारो मुख्य सड़क पर टंडवा की ओर जा रही अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। इधर घटना के विरोध में मुआबजे की मंच को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-पिपरवार मुख्यपथ को जाम कर दिया। जिससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गई। ग्रामीणों ने पब्लिक रोड से कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग की है।

बाईट : अलेक्जेंडर तिग्गा, मुखिया।

बाईट : सुरेश महतो, ग्रामीण।


Body:जानकारी के अनुसार मृतक बलराम घर के बाहर मवेशी बांध कर हांथ-पैर धोने सड़क किनारे स्थित चापाकल के पास जा रहा था। इसी बीच ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बलराम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआबजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Conclusion:गौरतलब है कि इस रोड़ से मगध-आम्रपाली से राजधर रेलवे सायडिंग कोयला ट्रांस्पोटिंग का ढुलाई होता है। जिससे न सिर्फ आएदिन सड़क दुर्घटनाएं होती है बल्कि लोग जान भी गवां रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपरवार इंस्पेक्टर पंचम सिंह उरांव व थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब तीन घंटे बाद जाम हटवाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.