चतराः जिले में एक बार फिर कोल वाहन ने अपना कहर बरपाया है. जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर-कारो मुख्य सड़क पर टंडवा की ओर जा रही अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. अनियंत्रित कोल वाहने सबसे अधिक दुर्घटनाओं को अंजाम दे रही है. तेज रफ्तार के कारण हर रोज कई लोग मौत के काल में समा रहे. बावजूद लोग स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहे. ताजा मामले में तेज रफ्तार कोल वाहन ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया. जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-पिपरवार मुख्यपथ को जाम कर दिया. जिससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गई. ग्रामीणों ने पब्लिक रोड से कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग की है.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक बलराम घर के बाहर मवेशी बांध कर हाथ-पैर धोने सड़क किनारे स्थित चापाकल के पास जा रहा था. इसी बीच ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बलराम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ऑटो ने ली 2 लोगों की जान, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल
तीन घंटे बाद हटा जाम
इस रोड़ से मगध-आम्रपाली से राजधर रेलवे सायडिंग कोयला ट्रांस्पोटिंग का ढुलाई होती है. जिससे न सिर्फ आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है बल्कि लोग जान भी गवां रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपरवार इंस्पेक्टर पंचम सिंह उरांव और थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब तीन घंटे बाद जाम हटवाया.