चतराः जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में हुईं दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को सिमरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार घटना सिमरिया-बगरा मुख्यपथ एनएच 100 पर घटी है, जहां कार टायर फटने के बाद अनियंत्रित हो गई और दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह
चतरा-सिमरिया मुख्य पथ पर हुआ हादसा
वहीं दूसरी घटना चतरा-सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित देल्हो घाटी में घटी है. जहां दो बाइक में आमने-सामने टक्कर होने से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया.