ETV Bharat / state

चतरा अस्पताल में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा सदर अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती 70 वर्षीय वृद्ध की एक विक्षिप्त ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

चतरा में महिला की हत्या, women beaten to death in chatra
शव
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:48 PM IST

चतरा: सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती 70 वर्षीय वृद्ध की एक विक्षिप्त ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. विक्षिप्त द्वारा अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े अंजाम दिए गए घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

मृतक की पहचान अब तक नही हुई

अस्पताल कर्मियों को इसकी जनाकारी जनाकारी तब हुई, जब मरीज का हालचाल जानने स्वास्थ्य कर्मी वार्ड पहुंचे. हालांकि मृतक की पहचान अब तक नही हुई है. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मृतक सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती था. विगत 20 अगस्त को रेफरल अस्पताल से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था. कर्मियों ने बताया कि वार्ड में भर्ती एक विक्षिप्त ने मच्छरदानी का पाइप निकालकर अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद विक्षिप्त अपने बेड पर जाकर बैठ गया. विक्षिप्त जिले के कोबना गांव निवासी स्वर्गीय चंदन महतो का पुत्र विजय महतो है. विजय महतो को गिद्धौर के गंधरिया पंचायत के मुखिया पति संजय यादव ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद से उसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. बताया जाता है कि विजय पिछले कई वर्षों से विक्षिप्त है.

और पढ़ें -हेमंत सरकार से कांग्रेस के 9 विधायक नहीं हैं नाराज, सरकार पूरा करेगी कार्यकाल- धीरज साहू

इधर पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी लव कुमार को इसकी जनाकारी होते ही दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जबकि आरोपित विक्षिप्त को पुलिस के निगरानी में रखा गया है. लेकिन दूसरी ओर पुलिस भले ही मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि जब विक्षिप्त दिन के उजाले में वृद्धि के साथ मारपीट कर रहा था तो उस दौरान स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कहां थे.

चतरा: सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती 70 वर्षीय वृद्ध की एक विक्षिप्त ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. विक्षिप्त द्वारा अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े अंजाम दिए गए घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

मृतक की पहचान अब तक नही हुई

अस्पताल कर्मियों को इसकी जनाकारी जनाकारी तब हुई, जब मरीज का हालचाल जानने स्वास्थ्य कर्मी वार्ड पहुंचे. हालांकि मृतक की पहचान अब तक नही हुई है. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मृतक सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती था. विगत 20 अगस्त को रेफरल अस्पताल से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था. कर्मियों ने बताया कि वार्ड में भर्ती एक विक्षिप्त ने मच्छरदानी का पाइप निकालकर अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद विक्षिप्त अपने बेड पर जाकर बैठ गया. विक्षिप्त जिले के कोबना गांव निवासी स्वर्गीय चंदन महतो का पुत्र विजय महतो है. विजय महतो को गिद्धौर के गंधरिया पंचायत के मुखिया पति संजय यादव ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद से उसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. बताया जाता है कि विजय पिछले कई वर्षों से विक्षिप्त है.

और पढ़ें -हेमंत सरकार से कांग्रेस के 9 विधायक नहीं हैं नाराज, सरकार पूरा करेगी कार्यकाल- धीरज साहू

इधर पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी लव कुमार को इसकी जनाकारी होते ही दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जबकि आरोपित विक्षिप्त को पुलिस के निगरानी में रखा गया है. लेकिन दूसरी ओर पुलिस भले ही मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि जब विक्षिप्त दिन के उजाले में वृद्धि के साथ मारपीट कर रहा था तो उस दौरान स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कहां थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.