चतराः जिला के सदर ब्लाक में पदस्थापित सीओ भागीरथ प्रसाद की पिटाई से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. इस मामले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जांगी पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोपी सीओ को बर्खास्त करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- रांची में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों का हंगामा, अधिकारियों के रवैये से लोग नाराज
दो दिन पूर्व जख्मी वृद्ध की मौत की खबर सुनने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जांगी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वृद्ध के शव के साथ आरोपी सीओ के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों के हंगामे को देखते ही सीओ भागीरथ प्रसाद कार्यक्रम को छोड़कर फरार हो गए. साथ ही इस मामले को मैनेज कर दबाने को लेकर अपने लोगों को मौके पर ही ग्रामीणों से बात करने के लिए छोड़ दिया. लोग बातचीत करने आए लेकिन ग्रामीणों के हंगामे के आगे उनकी एक ना चली. ग्रामीणों ने आरोपी सीओ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कार्यक्रम स्थल के पास जमकर हंगामा किया.
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व भूमि विवाद की जांच करने सीओ भागीरथ प्रसाद जांगी गांव पहुंचे थे. जहां जांच के दौरान ही सीओ ने एक 70 वर्षीय वृद्ध महेश प्रशाद की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान शनिवार को वृद्ध की मौत हो गयी.