ETV Bharat / state

बूढ़ा पहाड़ के आतंक का चतरा में सरेंडर, नवीन यादव पर घोषित था 15 लाख का इनाम - Jharkhand news

झारखंड-बिहार और छत्तीसगढ़ में सक्रिय 15 लाख के इनामी माओवादी नवीन यादव चतरा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. नवीन पर 36 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के हत्या के आरोप है. Notorious Naxalite Naveen Yadav surrendered.

Notorious Naxalite Naveen Yadav surrendered
Notorious Naxalite Naveen Yadav surrendered
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 8:37 PM IST

चतरा एसपी, सीआरपीएफ कमांडेट और पूर्व नक्सली का बयान

चतरा: 15 लाख का इनामी और झारखंड-छत्तीसगढ़-बिहार सीमा पर सक्रिय दुर्दांत नक्सली नवीन यादव ने चतरा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की नई दिशा से प्रभावित होकर नवीन यादव उर्फ सरबजीत उर्फ विजय यादव ने सरेंडर किया है. चतरा पुलिस लाइन में उपायुक्त अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के समक्ष इनामी नक्सली ने सरेंडर किया. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर पर 36 से ज्यादा पुलिसकर्मी के हत्या का आरोप है.

ये भी पढ़ें: कोल्हान में घमासान के बीच पुलिस का ऑफर- सरेंडर करो जान बचाओ!

नवीन के सरेंडर करने से भाकपा माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. नवीन उर्फ सरबजीत झारखंड-छत्तीसगढ़ और बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय था. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार के बूढ़ा पहाड़ समेत, बिहार के गया, औरंगाबाद और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर इलाकों में दुर्दांत नक्सली नवीन सक्रिय था. इसके विरुद्ध दर्जनों पुलिसकर्मियों की हत्या, हथियार लूट, आगजनी, लूट,रंगदारी, लेवी के साथ अवैध हथियार रखने समेत 6 दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं.

सभी मामलों में तीनों राज्यों की पुलिस नवीन की तलाश कर रही थी. नवीन यादव चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटा गांव का रहने वाला है. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत नवीन को ओपन जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं उसके परिवार को सरकार के द्वारा मिलने वाले हर लाभ से लाभान्वित करने की दिशा में भी पुलिस हर संभव सकारात्मक सहयोग करेगी. ताकि उसपर आश्रित उसके बच्चों को मुफ्त अच्छी तालीम मिलने के साथ-साथ आवास व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके.

नक्सली पर राज्य सरकार द्वारा घोषित 15 लाख का इनामी राशि भी नवीन यादव के परिवार को जल्द ही चतरा पुलिस द्वारा सौंपी जाएगी. नक्सली के सरेंडर कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने मुख्य धारा से भटके अन्य नक्सलियों से भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की.

एसपी और कमांडेंट ने कहा कि जो नक्सली मुख्यधारा से भटक कर सरकार की योजनाओं को प्रभावित कर रहे हैं. उनसे सख्ती से निपटने को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पूरी तरह तैयार हैं. वहीं डीसी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने के बाद जिला प्रशासन नक्सलियों के आश्रितों को हर संभव सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें मदद करने को तैयार है. ताकि जेल में रहने के बाद उनके परिवार भी आम लोगों की तरह ही जिंदगी जी सके. एसपी राकेश रंजन ने चेताते हुए कहा कि जो नक्सली सरेंडर नहीं करेंगे वह पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें.

सरेंडर करने के बाद नवीन यादव ने कहा कि अब माओवादी अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक चुके हैं. वह कम उम्र में जमीन के विवाद से तंग आकर संगठन में शामिल हो गया था, लेकिन अब संगठन में कुछ नहीं रह गया है. सभी नक्सली अपनी जान की सुरक्षा के लिए भागे फिर रहे हैं. ऐसे में नक्सलियों के समक्ष अब एक ही रास्ता है कि वह सरेंडर करके सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठा लें. सरेंडर नहीं करेंगे तो आज नहीं तो कल वे मारे ही जाएंगे.

चतरा एसपी, सीआरपीएफ कमांडेट और पूर्व नक्सली का बयान

चतरा: 15 लाख का इनामी और झारखंड-छत्तीसगढ़-बिहार सीमा पर सक्रिय दुर्दांत नक्सली नवीन यादव ने चतरा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की नई दिशा से प्रभावित होकर नवीन यादव उर्फ सरबजीत उर्फ विजय यादव ने सरेंडर किया है. चतरा पुलिस लाइन में उपायुक्त अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के समक्ष इनामी नक्सली ने सरेंडर किया. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर पर 36 से ज्यादा पुलिसकर्मी के हत्या का आरोप है.

ये भी पढ़ें: कोल्हान में घमासान के बीच पुलिस का ऑफर- सरेंडर करो जान बचाओ!

नवीन के सरेंडर करने से भाकपा माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. नवीन उर्फ सरबजीत झारखंड-छत्तीसगढ़ और बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय था. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार के बूढ़ा पहाड़ समेत, बिहार के गया, औरंगाबाद और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर इलाकों में दुर्दांत नक्सली नवीन सक्रिय था. इसके विरुद्ध दर्जनों पुलिसकर्मियों की हत्या, हथियार लूट, आगजनी, लूट,रंगदारी, लेवी के साथ अवैध हथियार रखने समेत 6 दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं.

सभी मामलों में तीनों राज्यों की पुलिस नवीन की तलाश कर रही थी. नवीन यादव चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटा गांव का रहने वाला है. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत नवीन को ओपन जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं उसके परिवार को सरकार के द्वारा मिलने वाले हर लाभ से लाभान्वित करने की दिशा में भी पुलिस हर संभव सकारात्मक सहयोग करेगी. ताकि उसपर आश्रित उसके बच्चों को मुफ्त अच्छी तालीम मिलने के साथ-साथ आवास व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके.

नक्सली पर राज्य सरकार द्वारा घोषित 15 लाख का इनामी राशि भी नवीन यादव के परिवार को जल्द ही चतरा पुलिस द्वारा सौंपी जाएगी. नक्सली के सरेंडर कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने मुख्य धारा से भटके अन्य नक्सलियों से भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की.

एसपी और कमांडेंट ने कहा कि जो नक्सली मुख्यधारा से भटक कर सरकार की योजनाओं को प्रभावित कर रहे हैं. उनसे सख्ती से निपटने को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पूरी तरह तैयार हैं. वहीं डीसी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने के बाद जिला प्रशासन नक्सलियों के आश्रितों को हर संभव सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें मदद करने को तैयार है. ताकि जेल में रहने के बाद उनके परिवार भी आम लोगों की तरह ही जिंदगी जी सके. एसपी राकेश रंजन ने चेताते हुए कहा कि जो नक्सली सरेंडर नहीं करेंगे वह पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें.

सरेंडर करने के बाद नवीन यादव ने कहा कि अब माओवादी अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक चुके हैं. वह कम उम्र में जमीन के विवाद से तंग आकर संगठन में शामिल हो गया था, लेकिन अब संगठन में कुछ नहीं रह गया है. सभी नक्सली अपनी जान की सुरक्षा के लिए भागे फिर रहे हैं. ऐसे में नक्सलियों के समक्ष अब एक ही रास्ता है कि वह सरेंडर करके सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठा लें. सरेंडर नहीं करेंगे तो आज नहीं तो कल वे मारे ही जाएंगे.

Last Updated : Nov 8, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.