चतराः जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के मंगरदाहा नदी पर पुल निर्माण में लगे मिक्चर मशीन और ट्रैक्टर को नक्सलियों ने जलाने का प्रयास किया. चौक से महज एक किलोमीटर दूरी पर जिला परिषद की ओर से बनाया जा रहा पुल निर्माण में लगी मशीनों को जेएलटी नक्सली संगठन (JLT Naxalite Organization) की ओर से घटना को अंजाम दिया गया. वहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः घर पर नक्सली पोस्टर चिपकाया, पुलिस ने बताई असामाजिक तत्वों की करतूत
घटना के पूर्व भी नक्सली लेवी के लिए संवेदक पर दबाब बनाया था. संवेदक पूर्व से भी नक्सलियों के निशाने पर है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है. मजदूर काम करने में डर रहे है. छोड़े गए पर्चा में नक्सलियों ने कहा कि क्षेत्र में काम कर रहे संवेदक जेएलटी के बैगर अनुमति का कार्य करेंगे तो संवेदक पर फौजी कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी विवेक कुमार यादव ने नक्सली घटना से इनकार करते हुए किसी अपराधियों की ओर से प्रयोजित घटना बताई है. जल्द ही घटना में शामिल लोग सलाखों के अंदर होंगे. कुछ लोग की शिनाख्त की गई, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.