चतरा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर बासुदेव गंझू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सब जोनल कमांडर की गिरफ्तारी लावालौंग थाना क्षेत्र के हूटरु गांव से की है.
सिमरिया थाना में इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हूटरु गांव के आस-पास टीपीसी उग्रवादियों की गतिविधि बढ़ गई है और संगठन सक्रिय है. सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में लावालौंग पुलिस बल की एक छापेमारी टीम तैयार की गई. टीम को हूटरु गांव भेजा गया, जहां सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे कोडरमा, कोरोना वायरस से बचने के बताए उपाय
लंबे समय से थी तलाश
गिरफ्तार सब जोनल कमांडर पर बालूमाथ थाना में कांड संख्या 23/11 के तहत उग्रवादी संबंधित मामला दर्ज किया गया था और पूर्व से ही बालूमाथ पुलिस को इसकी तालाश थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल सब जोनल कमांडर कौलेश्वरी जोन में संगठन का संचालन कर रहा था और ठेकेदारों से लेवी वसूली करता था.