ETV Bharat / state

PLFI नक्सलियों ने किया मुंशी का अपहरण, प्लांट के मालिक से मांगी दस लाख की फिरौती

चतरा में जयशंकर कंस्ट्रक्शन के मुंशी का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया. नक्सलियों ने प्लांट मालिक से दस लाख की फिरौती मांगी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

मुंशी का अपहरण
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:31 AM IST

चतरा: इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पीएलएफआई नक्सलियों ने प्लांट के मुंशी का अपहरण किया. प्लांट मालिक श्रीनिवास सिंह से दस लाख की फिरौती भी मांगी. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस नक्सलियों की धर-पकड़ में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार हंटरगंज थाना क्षेत्र के बोरा मोड़ गोसाइंडीह डैम इलाके की यह घटना है. जयशंकर कंस्ट्रक्शन का मुंशी संपत बंद प्लांट की देख-रेख करने पहुंचा था.

ये भी पढ़ें-संजय सेठ ने समर कैंप का किया समापन, कहा- बेहतर रहा आयोजन

अपहर्ता फिरौती की राशि नहीं मिलने पर मुंशी की हत्या करने की धमकी दे रहे है. सूत्रों के अनुसार प्लांट पर पहुंचे ढाई दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें शामिल नक्सली खुद को पीएलएफआई के अर्जुन दस्ते का सदस्य बता रहे थे.

चतरा: इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पीएलएफआई नक्सलियों ने प्लांट के मुंशी का अपहरण किया. प्लांट मालिक श्रीनिवास सिंह से दस लाख की फिरौती भी मांगी. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस नक्सलियों की धर-पकड़ में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार हंटरगंज थाना क्षेत्र के बोरा मोड़ गोसाइंडीह डैम इलाके की यह घटना है. जयशंकर कंस्ट्रक्शन का मुंशी संपत बंद प्लांट की देख-रेख करने पहुंचा था.

ये भी पढ़ें-संजय सेठ ने समर कैंप का किया समापन, कहा- बेहतर रहा आयोजन

अपहर्ता फिरौती की राशि नहीं मिलने पर मुंशी की हत्या करने की धमकी दे रहे है. सूत्रों के अनुसार प्लांट पर पहुंचे ढाई दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें शामिल नक्सली खुद को पीएलएफआई के अर्जुन दस्ते का सदस्य बता रहे थे.

Intro:BREAKING CHATRA

नक्सलियों ने किया मुंशी का अपहरण, दस लाख मांगी फिरौती

चतरा : ईलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पीएलएफआई नक्सलियों ने किया प्लांट के मुंशी का अपहरण। प्लांट मालिक श्रीनिवास सिंह से मांगी दस लाख फिरौती, मिलने का बना रहे दबाव। हंटरगंज थाना क्षेत्र के बोरा मोड़ गोसाइंडीह डैम इलाके की घटना। बंद प्लांट की देखरेख करने पहुंचा था जयशंकर कंस्ट्रक्शन का मुंशी संपत। पुलिस को दी गई घटना की सूचना। नक्सलियों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस। फिरौती की राशि नहीं मिलने पर अपहर्ता दे रहे मुंशी की हत्या करने की धमकी। सूत्रों के अनुसार प्लांट पर पहुंचे ढाई दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने दिया है घटना को अंजाम। खुद को पीएलएफआई के अर्जुन दस्ते का सदस्य बता रहे थे दस्ते में शामिल नक्सली।Body:NaConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.