चतरा: पुलिस ने टीपीसी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है. सीआरपीएफ 190 बटालियन और चतरा पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन से टीपीसी नक्सली रामाशंकर गंझू को गिरफ्तार किया है. रामाशंकर की गिरफ्तारी कुंदा थाना क्षेत्र के खापिया जंगल से हुई है. रामाशंकर गंझू पूर्व में माओवादी सब जोनल कमांडर परमजीत की टीम में काम करता था. लेकिन वह वर्तमान में माओवादी संगठन छोड़कर टीपीसी के सब जोनल कमांडर तरुण के टीम में शामिल हुआ था.
कई कांडों में था शामिल
एसडीपीओ बचन देव कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 190 बटालियन के इंस्पेक्टर पवन कुमार और पुलिस जवान की टीम गठित कर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई, जिसमें यह सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली रामाशंकर गंझू प्रतापपुर गांव में 2018 में पुल निर्माण लगे जेसीबी और पोकलेन मशीन को जला देने और कुंदा में बिजली कार्य में कराए जा रहे ट्रैक्टर को जलाने के साथ-साथ 2019 में लावालौंग में हुए पुलिस मुठभेड़ में नामजद अभियुक्त है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल, मर रहे मरीज, ECG रोल तक नहीं
खपिया जंगल से रामाशंकर गंझू गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि टीपीसी नक्सली रामाशंकर गंझू खापिया गांव में ठहरा हुआ है, तभी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी टीम ने कुंदा थाना क्षेत्र के खपिया जंगल से रामाशंकर गंझू को गिरफ्तार किया गया.