चतरा: झारखंड में चुनावी शंखनाद की कवायद शुरू हो चुकी है. ऐसे में कई राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गतिविधियां क्षेत्र में दिखने लगी है. ताकि समय रहते ना सिर्फ मतदाताओं को रिझाने में नेता सफल हो सके बल्कि दल और संभावित प्रत्याशियों का मेनिफेस्टो भी जन-जन तक पहुंच जाए.
यूपीए गठबंधन ने देश-समाज को बांटा
इसी योजना के तहत चतरा और हजारीबाग जिले के सीमा पर स्थित पिपरवार-खलारी इलाके में लोक जनशक्ति पार्टी की जन सुझाव रैली आयोजित की गई. रैली में मुख्य अतिथि के रुप जमुई सांसद चिराग पासवान और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान उपस्थित थे. रैली के दौरान चिराग पासवान ने यूपीए गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए धर्म और जाति के नाम पर विकास के बजाय देश और समाज को बांटने का आरोप लगाया.
डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है विकास
चिराग पासवान ने आगे कहा कि देश और प्रदेश का समुचित विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है. क्योंकि जब तक केंद्र और राज्य सरकार के बीच आपसी तालमेल नहीं होगा तब तक विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सरकार सफल नहीं हो सकती.
ये भी पढ़ें- झारखंड महासमरः चंदनकियारी को अमर बाउरी ने कितना संवारा, जानिए उनकी जुबानी
चिराग ने की पीएम मोदी के विकास कार्यों की तारीफ
रैली को संबोधित करते हुए लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि हम लोगों ने पिछले पांच साल में देश और प्रदेश को मजबूती से विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए देखा है. लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी हैं जिनका समुचित विकास उम्मीदों के अनुरूप अब तक नहीं हो सका है. क्योंकि उन इलाकों को नेतृत्व क्षमता उस लायक नहीं मिला. उन्होंने पीएम मोदी के विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए सरकार की सोच डबल इंजन की सरकार के माध्यम से राज्यों का विकास करना है. जिस राज्य को डबल इंजन की सरकार मिल जाए वह प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर दौड़ेगा.
बेहतर हाथों में सौंपे भविष्य
इस दौरान चिराग पासवान ने विपक्षी पार्टियों पर इशारों-इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि कई पार्टियों के नेता, दल, जाति और धर्म के नाम पर विकास के बजाय देश और समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव का बिगुल बजने वाला है. यह चुनाव आने वाले पांच वर्षों तक प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. ऐसे में हम लोगों को तय करना है कि हम विकास के राह से कैसे जुड़े और अपना भविष्य कैसे हाथों को सौंपे.